newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,100 नए मामले आए सामने, कुल मामले 88 लाख के पार

Corona Update in India : देश और दुनिया में कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे है। त्योहारी सीजन में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो चिंता का विषय है। इसके बावाजूद भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 41,100 नए मामले (New Cases of Coronavirus) सामने आए हैं।

नई दिल्ली। देश और दुनिया में कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे है। त्योहारी सीजन में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो चिंता का विषय है। इसके बावाजूद भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 41,100 नए मामले (New Cases of Coronavirus) सामने आए हैं। जिसके बाद कुल आंकड़ों के मामले 88 लाख के पार हो गया है।

lnjp corona

वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 447 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,29,635 हो गई है। इसके अलावा, 1,503 की कमी के बाद सक्रिय मामले 4,79,216 हुए है। 42,156 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 82,05,728 हुई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 14 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12,48,36,819 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,05,589 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

दुनिया में 5.38 करोड़ तक हुए कोरोना के मामले

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 5.38 करोड़ तक पहुंच गई है, वहीं इस घातक संक्रमण से होने वाली मृत्यु की संख्या 1,309,780 हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को दी।