newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली सरकार के एक क्वारंटाइन सेंटर पर लग रहा इल्जाम, सही समय पर नहीं मिल रहा खाना!

दिल्ली के मंडावली स्थिति इसी क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक कोरोना संक्रमित मरीज ने वीडियो बनाकर दिल्ली सरकार द्वारा कोविड-19 के मरीजों को दिए जा रहे हैं खाने की शिकायत की है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बेहद तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में कई नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। संक्रमित पाए जा रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। हाल ही में दिल्ली के तुगलकाबाद में 93 कोरोना संदिग्धों की जांच की गई जिसके बाद गली नंबर 26 से 35 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए थे जिनको दिल्ली के मंडावली स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था।

दिल्ली के मंडावली स्थिति इसी क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक कोरोना संक्रमित मरीज ने वीडियो बनाकर दिल्ली सरकार द्वारा कोविड-19 के मरीजों को दिए जा रहे हैं खाने की शिकायत की है। इस वीडियो में खाने की गुणवत्ता को लेकर एक मरीज काफी गुस्से में दिखाई दे रहा है। ये व्यक्ति उन्हीं 35 लोगों में से एक है जिनको तुग़लकाबाद से यहां लाया गया था। वीडियो में वह साफ तौर पर कहता हुआ सुना जा सकता है कि दिल्ली सरकार द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में मुहैया कराए जा रहे खाने की गुणवत्ता और मात्रा बेहद कम है।

उसके मुताबिक सिर्फ 200 ग्राम के करीब कुल वजन का खाना मरीजों को परोसा जा रहा है। इसके साथ ही वो यह भी कहता है कि करीब 1:00 बजे तक उनको भूखा रखा जाता है इसके बाद खाना मिलता है। वीडियो में संक्रमित व्यक्ति दिखाता है कि सरकार की तरफ से भेजी गई रोटियां कच्ची हैं जो खाने लायक बिल्कुल भी नहीं है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार के उन दावों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है, जिनमें कहा जा रहा था कि दिल्ली सरकार क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया करा रही है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति लोगों से अपील करता है किसी तरह से उसकी इस मांग को सरकार तक पहुंचाया जाए जिससे कि बेहतर खाना मिले क्योंकि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए उर्जा होना बहुत जरूरी है।