newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत में कोरोना से मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2 फीसदीः हार्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले 14 दिनों में हमारा ड​बलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया और आज सुबह 12 दिन हो गया है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है। एक दिन में सर्वाधिक 2600 से ऊपर मरीज पिछली रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 24 घंटे में देखे गए हैं। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले 14 दिनों में हमारा ड​बलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया और आज सुबह 12 दिन हो गया है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2 फीसदी है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए रविवार से 310 सरकारी और 111 निजी टेस्टिंग लैब तैयार हो चुकी हैं।

DR harshvardhan

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जिस देश में PPE किट और N95 मास्क बाहर से आयात करने पड़ते थे,आज हम एक दिन में 2 लाख से ज्यादा PPE किट बना बना रहे हैं। 50 लाख से ज्यादा N95 मास्क और 20 लाख से ज्यादा पीपीई किट हम देश को बांट चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शनिवार को हमने 10लाख टेस्ट के आंकडे को पार किया और एक दिन में 74,000 के करीब टेस्ट किए। देश में 319 ज़िले ऐसे हैं जो बीमारी से प्रभावित नहीं है। 130 ज़िले हॉटस्पॉट हैं, 284 ज़िले नॉन-हॉटस्पॉट हैं।

DR harshvardhan

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने बताया कि हमने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, पेरासिटामोल जैसी दवाई दुनिया के 99 देशों को सप्लाई की है।  गौरतलब है कि देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या रविवार को 1,301 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39,980 तक पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 28,046 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 10,632 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नागरिकों को कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस जारी कर चुका है। जिसके तहत बुजुर्गों और बच्चों के बाहर नहीं निकलना है।