newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद केजरीवाल सरकार पर भाजपा ने साधा निशाना

भाजपा ने कहा कि अदालत का आदेश चिंताजनक है और इस बात की ओर इशारा कर रही है कि दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है।

नई दिल्ली। दिल्ली में कम टेस्टिंग, अस्पतालों की दयनीय हालत और मरीजों और शवों के साथ अमानवीय व्यवहार पर सर्वोच्च न्यायालय की फटकार के बहाने भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि अदालत का आदेश चिंताजनक है और इस बात की ओर इशारा कर रही है कि दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार को आड़े हाथो लेते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “यह समय आक्रामक राजनीति का नहीं बल्कि साथ मिलकर दिल्ली को संभालने का है। उन्होंने कहा कि आज गंभीरता से दिल्ली के विषय में चिंता करने का है। नकारात्मक राजनीति छोड़ कर केजरीवाल सरकार को जमीन पर काम करना चाहिए और दिल्ली के लोगों की चिंता करनी चाहिए।”

पात्रा ने कहा कि जब मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों ने टेस्टिंग बढ़ा दी है और देश में कोरोनावायरस के मामले रोजाना 10,000 के करीब आ रहे हैं, तो समझ में नहीं आ रहा कि दिल्ली में टेस्टिंग क्यों प्रतिदिन 7000 से घटा कर केवल 5000 या उससे भी नीचे कर दी गई है?

Kejriwal Corona

पात्रा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जी, हम राजनीति नहीं करना चाहते हैं किंतु जिस प्रकार के राजनीतिक हथकंडों का इस्तेमाल आपकी सरकार कर रही है, उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा और दिल्ली के उप-राज्यपाल के बारे में जो बयान दिया था वो अत्यंत निंदनीय था।”

Satyendra Jain and Arvind Kejriwal

पात्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद केजरीवाल सरकार को जाग जाना चाहिए। केजरीवाल सरकार के पास पब्लिसिटी में खर्च करने के लिए तो बहुत पैसा है, किंतु दिल्ली में जरूरी मूलभूत आवश्यकताओं पर ध्यान देने के बजाय वह राजनीति करने लगती है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी पब्लिसिटी पर खर्च करने के बजाय अस्पतालों पर खर्च करना चाहिए।

sambit patra

पात्रा ने कहा, “आज दिल्ली में लोग दर-दर भटकने को मजबूर हैं, अस्पतालों में बैठने की जगह तक नहीं है, अस्पतालों के बाहर लोग दम तोड़ रहे हैं। ऐसे में दो-तीन महत्वपूर्ण प्रश्न उठते हैं। अरविंद केजरीवाल जी, हम राजनीति नहीं करना चाहते हैं किंतु जिस प्रकार के राजनीतिक हथकंडों का इस्तेमाल आपकी सरकार कर रही है, उसे बंद कर देना चाहिए। दो दिन पहले ही आपकी सरकार में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर के कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ‘टुच्ची’ राजनीति कर रही है और दिल्ली के उप-राज्यपाल भी काम नहीं करने दे रहे हैं। केजरीवाल जी, आपकी सरकार को इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। हम सबको दिल्ली की व्यवस्था को सही करने के लिए साथ में मिल कर काम करने चाहिए।”