newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

National Herald: ईडी के सामने पेशी से पहले सोनिया गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर सहानुभूति की चर्चा, क्या इकोसिस्टम भी करेगा सपोर्ट?

National Herald: अब इसी कड़ी में राहुल के बाद सोनिया गांधी  का नंबर आ चुका है। जी बिल्कुल सही फरमाया आपने…मतलब…राहुल के बाद अब सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ करेगी। हालांकि, उनसे पूछताछ करने के लिए ईडी उन्हें कई मर्तबा समन जारी कर चुकी है। कभी उन्होंने बीमारी का हवाला दिया, तो कभी राजनीतिक व्यस्तता का हवाला देकर पूछताछ में शामिल  होने में असमर्थता जताई।

नई दिल्ली। हिंदुस्तान की आवाम इस बात से बखूबी वाकिफ है कि मौजूदा वक्त में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की दुर्गति अपने चरम पर पहुंच चुकी है। कल तक जिस दल का डंका राजनीति के अंतिम छोर तक बजता था। आज वही पार्टी महज कुछ ही राज्यों तक सिमटकर रह गई है। उधर, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की दुर्गति भी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। राजनीति के मोर्चे पर दोनों ही नेता पहले पस्त हो चुके हैं और अब इनका राजनीतिक जीवन भी दुश्वारियों के सैलाब में सराबोर हो चुका है। पता ही होगा आपको कि बीते दिनों ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब किया था। एक नहीं, दो नहीं, तीन भी नहीं, बल्कि पांच दिनों तक लगातार उनसे पूछताछ की गई थी। राहुल गांधी से हो रही पूछताछ के विरोध में जिस तरह सत्याग्रह आंदोलन की आड़ में कांग्रेस के वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ नेताओं ने बवाल काटा था, उसे पूरे देश ने देखा।

सांस की नली में संक्रमण का इलाज करा रही हैं सोनिया गांधी : कांग्रेस - The News Ocean

अब इसी कड़ी में राहुल के बाद सोनिया गांधी  का नंबर आ चुका है। जी बिल्कुल सही फरमाया आपने…मतलब…राहुल के बाद अब सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ करेगी। हालांकि, उनसे पूछताछ करने के लिए ईडी उन्हें कई मर्तबा समन जारी कर चुकी है। कभी उन्होंने बीमारी का हवाला दिया, तो कभी राजनीतिक व्यस्तता का हवाला देकर पूछताछ में शामिल  होने में असमर्थता जताई। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सोनिया को ट्रोल भी किया था। खैर, छोड़िए , सोशल मीडिया का क्या है, वहां तो लोगों की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी ही रहता है, लेकिन अब इसी बीच  खबर आई है कि सोनिया गांधी को आज ईडी ने धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि इस बार सोनिया पूछताछ में पूरा सहयोग करेंगी।

अब ऐसे में देखना होगा कि उनसे किन-किन संदर्भों में पूछताछ की जाती है और इससे भी बड़ा सवाल कि क्या सोनिया के अलावा कांग्रेस की पूरी जमात भी ईडी की सहयोग करेंगी की नहीं? यह बड़ा सवाल है। क्या कांग्रेस राहुल गांधी की तरह ही सोनिया गांधी से होने वाली पूछताछ का विरोध करेगी? क्या कांग्रेस के कार्यकर्ता फिर राहुल की तरह ही सोनिया गांधी से होने वाली पूछताछ के विरोध में हिंसा करने पर उतारू हो जाएंगे? यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन, अभी सोशल मीडिया पर इस मसले को लेकर तरह-तरह के रिेएक्शन देखने को मिल रहे हैं। उधर, कांग्रेस संकेत दे चुकी है कि संसद के मौजूदा मानसून सत्र में भी इस मसले को उठाया जाएगा।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया