newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lucknow: गोरखनाथ मठ के हमलावर मुर्तजा का आतंकी संगठन ISIS से करीबी रिश्ता, यूपी पुलिस के मुताबिक ये थी उसकी प्लानिंग

एडीजी के मुताबिक मुर्तजा विभिन्न आतंकी संगठनों, उनका प्रचार करने वालों और आतंकी गतिविधि को बढ़ावा देने वालों से जुड़े वीडियो, ऑडियो और जेहादी साहित्य को भी पढ़ता था। साल 2020 में उसने आईएसआईएस संगठन की शपथ ली थी। करीब साढ़े 8 लाख रुपए उसने आतंकी संगठनों के लिए विदेश भी भेजे।

लखनऊ। बीती 3 अप्रैल की शाम को गोरखपुर के गोरखनाथ मठ के बाहर बांके से सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले युवक मुर्तजा के आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध होने की पुष्टि का दावा यूपी पुलिस ने किया है। यूपी पुलिस के मुताबिक मुर्तजा काफी समय से इस आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था और उसने आतंकी गतिविधि करने की न सिर्फ शपथ ली थी, बल्कि आईएसआईएस से जुड़े विदेशी संगठनों को मदद के तौर पर अच्छी खासी रकम भी भेजी थी। बता दें कि मुर्तजा ने गोरखनाथ मठ के बाहर बांके से हमला कर पीएसी के दो जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

gorakhnath temple attacker murtaza

मुर्तजा के आईएसआईएस से संबंध के बारे में यूपी के एडीजी कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि साल 2013 में मुर्तजा ने एक आतंकी संगठन का प्रचार करने वाले संगठन की शपथ ली थी। इस संगठन का साल 2014 में आईएसआईएस में विलय हो गया था। मुर्तजा के बारे में ये खुलासा भी हुआ है कि वो इंटरनेट के जरिए एके-47 रायफल, कार्बाइन और मिसाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े वीडियो और अन्य जानकारियां जुटा रहा था। प्रशांत कुमार के मुताबिक जांच से ये भी खुलासा हुआ कि मुर्तजा फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम के जरिए आईएसआईएस के आतंकियों से भी करीब से जुड़ा था। साल 2014 में बेंगलुरु पुलिस के हत्थे चढ़े आतंकी संगठन के प्रोपोगेंडा एक्टिविस्ट मसरूर से भी मुर्तजा संपर्क में रहा था।

एडीजी के मुताबिक मुर्तजा विभिन्न आतंकी संगठनों, उनका प्रचार करने वालों और आतंकी गतिविधि को बढ़ावा देने वालों से जुड़े वीडियो, ऑडियो और जेहादी साहित्य को भी पढ़ता था। साल 2020 में उसने आईएसआईएस संगठन की शपथ ली थी। करीब साढ़े 8 लाख रुपए उसने आतंकी संगठनों के लिए विदेश भी भेजे। प्रशांत कुमार के मुताबिक मुर्तजा से पूछताछ में पता चला कि वो लोन वूल्फ यानी अकेले हमलावर के तरीके से गोरखनाथ मठ पहुंचा था और हमले को अंजाम दिया था।

murtaza who attacked gorakhnath temple