newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haryana DSP Murder: नूंह में DSP की हत्या पर CM मनोहर का ऐलान, मिलेगा शहीद का दर्जा और एक करोड़ रुपए मुआवजा

Haryana DSP Murder: दरअसल एक सूचना के आधार पर डीएसपी सुरेंद्र सिंह खनन रोकने के लिए अपने गनमैन और एक दो सहयोगी के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की। तो खनन माफियाओं ने उनके ऊपर डंपर चढ़ा दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह से अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर ही आरोपियों ने डंपर चढ़ा दिया गया। जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम डीएसपी के परिवार के साथ खड़े है। साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपये और शहीद का दर्जा देने की भी बात कही। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

दरअसल एक सूचना के आधार पर डीएसपी सुरेंद्र सिंह खनन रोकने के लिए अपने गनमैन और एक दो सहयोगी के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की। तो खनन माफियाओं ने उनके ऊपर डंपर चढ़ा दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आरोपी खनन घटना को अंजाम देने के बाद से मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

वहीं डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या मामले पर राज्य के गृह मंंत्री अनिल विज का रिएक्शन आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं,जितनी फोर्स लगानी पड़ेगी लगाएंगे या फिर आसपास के जिलों की फोर्स की लगानी पड़ेगी तो लगाएंगे। खनन माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।