newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: इधर पाकिस्तान ने लगाई दुनिया से मदद की गुहार, उधर इन देशों ने भेज दिया ढेर सारा कूड़ा

Pakistan : दरअसल, पाकिस्तान ने अपनी आर्थिक बदहाली को ध्यान में रखते हुए मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन बदले में उसे ढेर सारा कूड़ा भेज दिया गया है और हैरानी तो इस बात को लेकर है कि पाकिस्तानी सियासतदानों को इसकी खबर भी नहीं है कि उसे कई देशों के द्वारा कूड़ा भेजा जा रहा है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की दुर्गति से तो आप वाकिफ होंगे ही कि कैसे मदद गुहार लगाने के वास्ते वो दर-दर भटकता रहता है, लेकिन बदले में उसे मिलता क्या है, हम सभी जानते हैं, लेकिन अब करें भी तो क्या करें, आज वो अपनी इस बदहाली का जिम्मेदार भी कोई और नहीं, बल्कि खुद है। आतंकवाद के प्रति उसकी चाहत ने आज उसे कंगाल, बदहाल बना कर रख दिया है। खैर, छोड़िए उन बातों को। इस रिपोर्ट में हम आपको पाकिस्तान के साथ हुए हादसे के बारे में बताते हैं, जिसे जानकर आपकी हंसी छूट जाएगी। दरअसल, पाकिस्तान ने अपनी आर्थिक बदहाली को ध्यान में रखते हुए अपने कुछ मित्र राष्ट्रों से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन बदले में उसे ढेर सारा कूड़ा भेज दिया गया। जी हां… बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप…जिसमें कुछ मुस्लिम देश भी शामिल हैं। आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Money Laundering Case: शहबाज शरीफ की अग्रिम जमानत रद्द करने संबंधी याचिका खारिज, 11 अप्रैल तक बढ़ी बेल | TV9 Bharatvarsh

 जानें पूरा माजरा 

दरअसल, पाकिस्तान ने अपनी आर्थिक बदहाली को ध्यान में रखते हुए मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन बदले में उसे ढेर सारा कूड़ा भेज दिया गया है और हैरानी तो इस बात को लेकर है कि पाकिस्तानी सियासतदानों को इसकी खबर भी नहीं है कि उसे कई देशों के द्वारा कूड़ा भेजा जा रहा है। वो तो गनीमत रही कि जलवायु परिवर्तन पर बनी समिति की नजर एक आंकड़े पर गई, जिसमें विभिन्न देशों द्वारा आयात किए जा रहे कूड़े का पूरा लेखा जोखा था। आपको बता दें कि पाकिस्तान को कूड़ा भेजने वालों में यूनाइडेट किंगडम, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, अमेरिका, बेल्जियम, जर्मनी, स्पेन कनाडा और इटली शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिवर्ष पाकिस्तान में 3 करोड़ टन कूड़ा पैदा हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान दूसरे देशों से हजारों टन कूड़ा आयात कर रहा है। पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कूड़ा इंग्लैंड से आयात हो रहा है।

Shahbaz Sharif will be the new Prime Minister of Pakistan ban on Imran leaving the country Even the hanging sword of arrest - International news in Hindi - शहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान नए

उधर, सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान का खूब मजाक बन रहा है, जिसमें लोग कह रहे हैं कि अब तो पाकिस्तान से लोगों को मदद के नाम पर पैसा नहीं, बल्कि कूड़ा मिल रहा है। ध्यान रहे कि बीते दिनों आर्थिक बदहाली को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन भी हुआ था, लेकिन आज भी वहां हालात जस के तस बने हुए हैं। बहरहाल, इस खबर ने एक बात साफ कर दी है कि अब पाकिस्तान की मदद करते-करते दुनियाभर के देश ऊब हो चुके हैं, लिहाजा अब देश उसे मदद के नाम पर महज कूड़ा ही भेज रहे हैं। बहरहाल , अपनी झोली में कूड़ा प्राप्त करने के बाद भी पाकिस्तान को सदबुद्धि प्राप्त होती है की नहीं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज  रूम पोस्ट.कॉम