newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

P Chidambaram: ‘आप मुसलमान हैं तो नागरिक नहीं..’ कांग्रेस नेता चिदंबरम का धर्मनिरपेक्षता पर बड़ा बयान

P Chidambaram: कांग्रेस नेता चिदंबरम ने इलेक्शन में धर्म का जिक्र होने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, चुनाव में धर्म की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। लेकिन आज चुनाव में हर जगह धर्म है। चिदंबरम ने बिना नाम लिए भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, एक राजनीतिक दल लगातार हिंदुओं के अलावा.. किसी अन्य को उम्मीदवार बनाने से इंकार करता आ रहा है। 

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने धर्मनिरपेक्षता पर बड़ा बयान दिया। जिसको लेकर सियासी बवाल मच सकता है। इतना ही नहीं चिदंबरम ने ये भी कहा, अगर आप हिंदू नहीं हैं, तो आधे नागरिक है यदि आप मुसलमान हैं, तो आप नागरिक नहीं है। क्योंकि इस देश में धर्मनिरपेक्षता शब्द की गलत व्याख्या की जा रही है। उन्होंने ये बयान कोलकाता के सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय में ‘Future of Democracy in India’ विषय पर संबोधित करने के दौरान कही।

P Chidambaram

इसके अलावा कांग्रेस नेता चिदंबरम ने इलेक्शन में धर्म का जिक्र होने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, चुनाव में धर्म की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। लेकिन आज चुनाव में हर जगह धर्म है। चिदंबरम ने बिना नाम लिए भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, एक राजनीतिक दल लगातार हिंदुओं के अलावा किसी अन्य को उम्मीदवार बनाने से इंकार करता आ रहा है।

P Chidambaram

आगे चिदंबरम ने कहा, ”मध्य प्रदेश के एक सांसद ने कहा कि इस देश की मूल संरचना अखंड भारत हिंदू राष्ट्र है। देश केंद्रीयकरण की ओर बढ़ रहा है जो लोकतंत्र के विपरीत है।”

इससे पहले पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखा। जिसमें उन्होंने तेलंगाना चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, ”राज्य में कम से कम 4 कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव प्रचार के बीच में जांच एजेंसियों द्वारा तलब किया गया या उनके परिसरों की तलाशी ली गई। जबकि भाजपा के किसी भी नेता की तलाशी नहीं ली गई। ”