newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi To Police: ‘हर जिले में अलग से महिला थानाध्यक्ष होगी, लापरवाही पर नौकरी गंवानी पड़ेगी’, यूपी में सुरक्षा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का अहम फैसला

सीएम योगी ने शोहदो, बाइक से स्टंट करने वालों और गाड़ियों पर जातिसूचक चिन्ह लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। पहली बार सभी थानों, सर्किल, रेंज और जोन के अफसरों से सीएम योगी ने एक साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि हर थाना, सर्किल, रेंज और जोन सरकार की सीधी निगरानी में है।

लखनऊ। यूपी में महिलाओं को और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि हर जिले में महिला थाना होने के साथ ही एक अन्य थाने में महिला थानाध्यक्ष तैनात की जाएगी। सीएम ने सोमवार को कानून और व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रदेश का हर थाना, सर्किल, रेंज और जोन सरकार की सीधी निगरानी में है। अगर कहीं लापरवाही की गई, तो संबंधित पुलिसकर्मी को पद के साथ नौकरी भी गंवानी होगी। सीएम योगी ने शोहदो, बाइक से स्टंट करने वालों और गाड़ियों पर जातिसूचक चिन्ह लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। पहली बार सभी थानों, सर्किल, रेंज और जोन के अफसरों से सीएम योगी ने एक साथ बैठक की।

cm yogi

सीएम योगी ने बैठक में निर्देश दिए कि 14 अक्टूबर तक गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) समेत 17 नगर निगमों में सेफ सिटी की कार्रवाई पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रि से मिशन शक्ति का अगला चरण शुरू होगा। शक्ति दीदी के साथ हर गांव में महिलाओं को सशक्त किया जाना है। सभी एसपी और पुलिस कमिश्नरों को सीएम योगी ने ये निर्देश भी सख्ती से दिए कि किसी भी दागदार पुलिसकर्मी को थाना या सर्किल का प्रभार कतई न सौंपा जाए। सभी थाने के प्रभारियों से कहा गया है कि माफिया चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए।

up police

सीएम योगी ने कानून और व्यवस्था की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, किसी भी घटना को छोटा न समझा जाए। उन्होंने कहा कि जनता का हित ही सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। प्रदेश में निवेश करने वालों और पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखने के भी सीएम योगी ने यूपी पुलिस को निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीमावर्ती थानों में योग्य पुलिसकर्मियों को तैनात करने के लिए भी कहा। सभी थानाध्यक्षों से सीएम ने कहा कि वो हर हफ्ते महिला बीट सिपाहियों और गांवों के चौकीदारों से बात करें।