newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कली पुरी को मिला 2020 के लिए सबसे प्रभावशाली महिला का खिताब

इस सम्मान को पाने के बाद कली पुरी ने कहा, यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं इम्पैक्ट का धन्यवाद करती हूं कि वो हमारी इंडस्ट्री में महिलाओं के सशक्तिकरण और योगदान को पहचान दे रहे हैं।

नई दिल्ली। इम्पैक्ट मोस्ट इन्फ्लूएन्शल वुमन यानी सबसे प्रभावशाली महिला अवार्ड की घोषणा हो गई है। इसमें  वर्ष 2020 के लिए सबसे प्रभावशाली महिला इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस-चेयरपर्सन कली पुरी को चुना गया है। उन्हें यह सम्मान देने के लिए एडवरटाइजिंग, मीडिया और मार्केटिंग क्षेत्र की 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से चुना गया है।

Kala puri

बता दें कि इम्पैक्ट वुमन अवॉर्ड का यह 9वां संस्करण है और कली पुरी पिछले 7 संस्करणों में भी प्रभावशाली महिलाओं की इस सूची में जगह बनाने में कामयाब हुई थीं। वह दो बार इस सूची की शीर्ष 5 महिलाओं में जगह बना चुकी हैं। यह अवॉर्ड भारतीय एडवरटाइजिंग, मीडिया और मार्केटिंग इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं के बड़े योगदान, प्रेरणादायी नेतृत्व और उल्लेखनीय कार्य को पहचान और स्वीकृति देने के लिए दिया जाता है।

Kala puri pic

इस बार अवॉर्ड की ज्यूरी की अध्यक्षता मेडिसन वर्ल्ड के चेयरमैन सैम बलसारा ने की। उनके अलावा ज्यूरी के अन्य सम्मानित सदस्यों में जी-एंटरटेनमेंट के चीफ पीपल ऑफिसर अनिमेश कुमार, विकतन ग्रुप के एमडी बी श्रीनिवासन, डेलना अवारी ऐंड कंसल्टेंट्स की फाउंडर डेलना अवारी, वायकॉम-18 के यूथ, म्यूजिक एवं इंग्लिश एंटरटेनमेंट प्रमुख फरजाद पालिया, क्वोरा के जनरल मैनेजर गुरमीत सिंह, टीओआई समूह के प्रेसिडेंट (रिस्पोंस) पार्थ सिन्हा, अरुगम ऐंड कंसल्टेंट्स की फाउंडर पुनीता अरुगम, हवास ग्रुप के सीईओ राणा बरुआ, वायकॉम-18 के रीजनल हेड (एंटरटेनमेंट क्लस्टर) रवीश कुमार, एसके ऐंड एसोसिएट्स् की फाउंडर एवं सीईओ शालिनी कामथ, जी-5 इंडिया के सीईओ तरुण कात्याल और हीडरिक ऐंड स्ट्रगल्स के प्रिंसिपल (ग्लोबल कंज्यूमर मार्केट) विक्रम छाछी शामिल थे।

Kala puri india today

इस सम्मान को पाने के बाद कली पुरी ने कहा, “यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं इम्पैक्ट का धन्यवाद करती हूं कि वो हमारी इंडस्ट्री में महिलाओं के सशक्तिकरण और योगदान को पहचान दे रहे हैं। यह अवॉर्ड श्रेष्ठतम बनने के लिए हमारे अनवरत प्रयासों को और न्यूज ब्रॉडकास्टिंग, प्रकाशन और डिजिटल क्षेत्र में अपने काम को स्वर्णिम मानकों वाली पत्रकारिता तक ले जाने के हमारे ध्येय और उपलब्धियों को मान्यता देता है। मैं इस अवॉर्ड को इंडिया टुडे ग्रुप में काम करने वाली हर एक महिला को समर्पित करना चाहती हूं जिनके अथक प्रयासों से इंडिया टुडे समूह आज वहां पहुंचा है जहां वो है।”