newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aam Or Khaas! खुद को आम आदमी बताते थकते नहीं केजरीवाल, लेकिन पंजाब सरकार को लगाई इतने लाख की चपत, RTI से हुआ खुलासा

मामला पंजाब के जालंधर का है। बीते 15 जून को अरविंद केजरीवाल और आप के कई नेता जालंधर से वोल्वो बस सेवा शुरु होने के मौके पर वहां गए थे। ये सब एक होटल में रुके। केजरीवाल और आप के नेताओं के होटल में रुकने का बिल ही 2.18 लाख रुपए आया है। बीजेपी ने इस मामले में केजरीवाल को घेरा है।

जालंधर। बंगला नहीं लेंगे। सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे। सुरक्षा नहीं लेंगे। ऐसे तमाम दावे आम आदमी पार्टी AAP के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहली बार सीएम बनने पर किए थे। वो और उनकी पार्टी के लोग आम आदमी की बात करते नहीं थकते, लेकिन हकीकत में अब सबकुछ उल्टा ही दिख रहा है। केजरीवाल और उनके मंत्रियों के पास बंगले भी हैं। गाड़ी भी है और सुरक्षा भी। यहां तक कि आम आदमी की बात करने वाले आप के नेता कहीं दौरे पर जाते हैं, तो वहां भी खास सुविधाएं लेने से पीछे नहीं रहते। ऐसे कई मामले पहले आ चुके हैं। ताजा मामला पंजाब के जालंधर का है। बीते 15 जून को अरविंद केजरीवाल और आप के कई नेता जालंधर से वोल्वो बस सेवा शुरु होने के मौके पर वहां गए थे। ये सब एक होटल में रुके। केजरीवाल और आप के नेताओं के होटल में रुकने का बिल ही 2.18 लाख रुपए आया है। बीजेपी ने इस मामले में केजरीवाल को घेरा है। दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर कहा है कि ये वही केजरीवाल हैं, जो कहते हैं कि मेरी जेब में तो बस 500 रुपए हैं।

एक आरटीआई के जवाब से पता चला है कि केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली से गए आप के तमाम नेता जालंधर में एक फोर स्टार होटल में तीन घंटे तक रहे। इनके अलावा दिल्ली से आप का एक नेता और 4 दिन वहां रहा। आरटीआई एक्टिविस्ट जसपाल मान ने जब केजरीवाल और इन नेताओं के होटल में रहने पर हुए खर्च का ब्योरा मांगा, तो पता चला कि होटल ने 2.18 लाख का बिल भेजा है। इसके अलावा जालंधर के जिला प्रशासन को अन्य किसी खर्चे की भी कोई जानकारी नहीं है। आरटीआई के जवाब से जानकारी मिली कि बस सेवा के उद्घाटन के लिए जो कार्यक्रम हुआ, उसके लिए कोई फंड अलग से जारी नहीं किया गया। ऐसे में होटल का बिल चुकाने को लेकर भी प्रशासन परेशान है।

bhagwant mann and kejriwal

केजरीवाल, भगवंत मान और आप के नेताओं के होटल में रुकने पर हुए खर्चे की बात करें, तो आरटीआई से पता चलता है कि 6 कमरों के लिए होटल ने 1.37 लाख रुपर, 38 लंच बॉक्स पर 80712 रुपए का बिल बनाया है। दिल्ली में आप के नेता रामकुमार झा के होटल में रहने का किराया 50902 रुपए आया। इसके अलावा होटल ने केजरीवाल के रूम सर्विस के लिए 17788 रुपए मांगे हैं। वहीं, भगवंत मान के रूम सर्विस के लिए 22836 रुपए, दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत के रूम सर्विस के लिए 15460 रुपए, प्रवेश झा के रूम सर्विस के लिए 22416 रुपए और केजरीवाल के पीएस विभव कुमार के रूम सर्विस के लिए 8062 रुपए का बिल आया है। खास बात ये भी है कि इसी होटल के पास सरकारी सर्किट हाउस है। जहां ये सारे नेता तीन घंटे के लिए टिक सकते थे, लेकिन उस सुविधा की जगह फोर स्टार होटल में सभी टिके। जालंधर के जिला मजिस्ट्रेट जसप्रीत सिंह ने मीडिया को बताया कि वो जुलाई में आए हैं और इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। आप के नेता भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।