newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election BJP Manifesto: यूपी के लिए BJP ने लिए हैं ये संकल्प; किसान, महिलाओं और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पेंशन पर जोर

UP Election BJP Manifesto: संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर शाह के साथ यूपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी थे। इनके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे। इस संकल्प पत्र में महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों समेत हर एक वर्ग के लिए बीजेपी ने वादे किए हैं।

लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनावों के पहले दौर का मतदान होने से 3 दिन पहले आज लखनऊ में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर शाह के साथ यूपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी थे। इनके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे। इस संकल्प पत्र में महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों समेत हर एक वर्ग के लिए बीजेपी ने वादे किए हैं।

Amit Shah And Yogi

संकल्प पत्र में बीजेपी के वादे निम्नलिखित हैं-

-लव जिहाद करने वालों को कम से कम 10 साल की सजा और 1 लाख जुर्माने का कानून बनेगा

-कॉलेज जाने वाली छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को स्कूटी दी जाएगी

-कन्या सुमंगला राशि को बढ़ाकर 15000 से 25000 किया जाएगा

-होली और दिवाली पर दो रसोई गैस के सिलेंडर मुफ्त

-60 साल से ऊपर की महिलाओं को फ्री बस यात्रा

-यूपी में सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी होगी

-अगले 5 साल तक किसानों को सिंचाई पर मुफ्त बिजली

-गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान

-किसान सम्मान निधि को सीमांत और छोटे किसानों के लिए दुगुना किया जाएगा

-छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा

-प्राथमिक स्कूलों में टेबल और बेंच की व्यवस्था होगी

-वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति माह की जाएगी

-दिव्यांगों की पेंशन 1500 प्रतिमाह करने का भी वादा

-हर मण्डल में कम से कम 1 विश्वविद्यालय

-हर परिवार को कम से कम एक रोजगार प्रदान करेंगे

-एम्बुलेंस और एमबीबीएस की सीटों को दोगुना करेंगे।

-मां अन्नपूर्णा कैंटीन बनाकर ग़रीबों को सस्ता खाना देंगे।

-सभी नागरिकों को निश्चित अवधि में मिलेगी 339 सरकारी सुविधाएं

-मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर, बहराइच में एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर

-प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य

-बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में भव्य स्मारक

-अगले कार्यकाल में गंगा एक्सप्रेस-वे, कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनेंगे

बीजेपी ने इसके अलावा ये वादे भी किए हैं।

-लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बोरवेल ट्यूबवेल तालाब टैंक निर्माण के लिए अनुदान देंगे

-अगले 5 वर्षों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं धान की खरीद को और मजबूत करेंगे

-नंदबाबा दूध मिशन के अंतर्गत दूध उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाए रखेंगे

-प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क विकसित करेंगे

-1000 करोड़ की लागत से मिशन पिंक टॉयलेट शुरू करेंगे

-तीन नई महिला बटालियन के नेटवर्क का विस्तार कर उसे दोगुना करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जाएगा।

-सभी सार्वजनिक स्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे एवं 3000 पिंक पुलिस बूथ स्थापित होंगे।

-स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली लगभग एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर एसएसजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 100000 तक ऋण न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

-मेजर ध्यानचंद खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू होगा। इसमें पूरे प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण होगा।