newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: जल्द हो सकता है कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव!, होने वाली है AICC की बैठक

Congress President : मधुसूदन मिस्त्री(Madhusudan Mistry) ने सभी सदस्यों से कहा है कि AICC की बैठक को लेकर स्थान और तिथि के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है लेकिन बैठक जल्द होने वाली है

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में संगठन से जुड़े सभी फैसले लेने वाली सर्वोच्च समिति ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की अगली बैठक को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक के साथ ही कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव भी हो जाएगा। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने सभी एक लेटर जारी करते हुए AICC सदस्यों को कहा है कि बैठक के लिए जो पहचान पत्र बनेंगे उसके लिए पासपोर्ट साइज फोटो, फोन नंबर, ई-मेल पता और नाम की जानकारी जल्द से जल्द भेजें। ऐसे में संकेत माना जा रहा है कि जल्द नए अध्यक्ष पद के तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गौरतलब है कि AICC की अगली बैठक में कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है। दरअसल पिछली बैठक में यह तय किया गया था कि 6 महीने के अंदर नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

AICC letter congress

इसी के तहत मधुसूदन मिस्त्री ने सभी सदस्यों से कहा है कि AICC की बैठक को लेकर स्थान और तिथि के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है लेकिन बैठक जल्द होने वाली है। आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

Rahul Gandhi, Sonia Gandhi and Manmohan Singh

इसके बाद सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि पार्टी के अंदर कुछ  सीनियर नेता पहले भी पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग उठा चुके हैं। अब मुधुसूदन मिस्त्री की ओर से एआईसीसी की बैठक बुलाने से यह माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने पूर्णकालिक अध्यक्ष का चुनाव करने की तैयारी में है।