newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: भगवा वस्त्र पहन नमाजियों के बीच पहुंंचे मोहम्मद गजनी, गले में BJP का गमछा दिखा

दरअसल मुज़फ्फरनगर में मंगलवार को ईद की नमाज़ के दौरान लोग उस समय दंग रह गए, जब एक शख्स भगवाधारी कपड़ों में और गले में भाजपा का गमछा लगाए नमाज़ियों के बीच में बैठकर नमाज़ अदा करने लगा। पहले तो ये देखकर सब लोग हैरान रह गए। बता दें कि ईद की नमाज़ के दौरान भगवा कपड़े पहनकर और गले में भाजपा का पटका लगाकर नमाज अदा करने वाले अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री डॉक्टर मोहम्मद समर गजनी है। 

नई दिल्ली। देशभर में मंगलवार को ईद का पर्व जश्न मनाया जा रहा है। एक तरफ जहां राजस्थान के जयपुर में ईद से पहले बवाल देखने को मिला है। दरअसल दो समुदाय में हिंसक हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद झंडा लगाने को लेकर हुआ था। वहीं विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से पथराव होने लगा। जिसके पुलिस को हालात में काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो कि सोशल मीडिया पर सभी को आकर्षित कर रही है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

दरअसल मुज़फ्फरनगर में मंगलवार को ईद की नमाज़ के दौरान लोग उस समय दंग रह गए, जब एक शख्स भगवाधारी कपड़ों में और गले में भाजपा का गमछा लगाए नमाज़ियों के बीच में बैठकर नमाज़ अदा करने लगा। पहले तो ये देखकर सब लोग हैरान रह गए। बता दें कि ईद की नमाज़ के दौरान भगवा कपड़े पहनकर और गले में भाजपा का पटका लगाकर नमाज अदा करने वाले अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री डॉक्टर मोहम्मद समर गजनी है।   इस दौरान सभी की नजरें नमाजियों के बीचे बैठे मोहम्मद समर ग़जनी पर ही थीं। उधर, गजनी ने भगवा रंग के संदर्भ में कहा कि, भगवा ‘चूंकि भगवा रंग मोहब्बत का प्रतीक है इसलिए इसके जरिए हम संदेश देना चाहते हैं कि योगी जी के राज में एक दंगा मुक्त प्रदेश बना है जहां पर हिन्दू-मुस्लिम सभी पूरे देश में शांति से रहे हैं। किसी के बीच भी कोई वैमनस्यता नहीं है।

इसके अलावा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री ने कहा कि,ये एक भगवा समाज का प्रतीक है और जो भगवा सरकार चल रही है उसका प्रतीक मोहब्बत है. उन्होंने कहा,  ‘आज पूरे प्रदेश में ईद भी शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। बहरहाल, अभी यह पूरा मामला काफी सुर्खियों मं हैं। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। समसामियक मसलों पर गहन नजर रखने वाले लोग इस पूरे मसले को काफी अलहदा मान रहे हैं।