newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai Covid-19 News: केरल के बाद अब मुंबई में कोरोना ने फिर दी जोरदार दस्तक, अनाथ आश्रम में 18 बच्चे पॉजिटिव

Mumbai Covid-19 News: नायर अस्पताल के डॉ. की माने तो जिन बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उनमें वायरस के हल्के लक्षण हैं। इन सभी का कोरोना टेस्ट 23 अगस्त को किया गया था जिसकी रिपोर्ट 24 अगस्त को आई थी। वहीं बड़ी संख्या में बच्चों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद से प्रशासन में हड़कंप की स्थिती बनी हुई है।

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से केरल में कोरोना वायरस के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। एक दिन पहले जहां केरल में एक ही दिन में कोरोना के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए थे तो वहीं अब महाराष्ट्र के मुंबई शहर में कोरोना प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां मुंबई के आगरी पाड़ा इलाके में मौजूद सेंट जोसेफ अनाथ आश्रम में 18 बच्चे कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद संक्रमित बच्चों मे से चार को मुंबई के नायर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनकी उम्र 12 साल से कम है। कहा जा रहा है कोरोना संक्रमित पाए गए 18 बच्चों में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को रिचर्ड्सन एंड क्रूडस हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें, जब अनाथ आश्रम में कुछ लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद आश्रम में परीक्षण के लिए एक कैंप का आयोजन कराया गया। टेस्ट के दौरान कुल 18 बच्चों समेत कुल 22 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Coronavirus

23 अगस्त को हुआ था टेस्ट

नायर अस्पताल के डॉ. की माने तो जिन बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उनमें वायरस के हल्के लक्षण हैं। इन सभी का कोरोना टेस्ट 23 अगस्त को किया गया था जिसकी रिपोर्ट 24 अगस्त को आई थी। वहीं बड़ी संख्या में बच्चों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद से प्रशासन में हड़कंप की स्थिती बनी हुई है।

एक दिन पहले केरल में वायरस के मामले

केरल में कोरोना की वजह से हाहाकार बढ़ता ही जा रहा है। तीन महीने बाद बुधवार को केरल में एक ही दिन में कोरोना के 31445 मामले सामने आए और 215 लोगों की जान वायरस ने ले ली। राज्य में संक्रमण की दर TPR भी बढ़कर 19 फीसदी हो गई है। कोरोना का विस्फोट होने से राज्य की पिनरई विजयन सरकार की जान सांसत में आ गई है।