newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड में NIA को मिली बड़ी कामयाबी, सातवें आरोपी फरहाद मोहम्मद को धर दबोचा

Udaipur Murder Case: एनआईए ने कन्हैयालाल हत्या मामले में सातवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसका नाम फरहाद मोहम्मद शेख है और इसकी उम्र 31 साल की बताई जा रही है।

नई दिल्ली। बीते 28 जून को उदयपुर में हुई एक घटना ने पूरे देश को दहला कर रख दिया था। वहां पर रियाज अटारी और गौस मोहम्मद नाम के दो अपराधियों ने एक फेसबुक पोस्ट को लेकर कन्हैयालाल नाम के व्यक्ति की धारधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद पूरे देश में इस हत्या के खिलाफ आक्रोश देखा गया। दरअसल, बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर की थी। इसके बाद ये दोनों आरोपी  कन्हैयालाल की दुकान में कपड़े सिलवाने के बहाने से आए और फिर उनकी धारधार हथियारों से दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी। इन दोनों अपराधियों ने हत्या का वीडियो भी बनाया।  इस हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल पैदा हो गया और आरोपियों को पकड़ने व उचित सजा देने की मांग जोर पकड़ने लगी। बाद में खबर आई कि इन दोनों हत्यारों का आतंकवादी संगठनों से भी कनेक्शन हैं।  जिसके बाद खुद एनआईए (NIA) ने इस केस को अपने हाथों में ले लिया और फिर एनआईए ने इस हत्या से जुड़े लोगों की धरपकड़ शुरु कर दी। अब इस शर्मनाक घटना के 7वें आरोपी को भी एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है।

इन सब के बाद अब एनआईए ने कन्हैयालाल हत्या मामले में सातवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसका नाम फरहाद मोहम्मद शेख है और इसकी उम्र 31 साल की बताई जा रही है। एनआईए ने इस पर बात करते हुए कहा कि मोहम्मद शेख मुख्य आरोपियों में से एक रियाज अटारी का करीबी था। इस आरोपी को बबला नाम से जाना जाता है। इसने कन्हैयालाल की हत्या में रियाज और गौस मोहम्मद का साथ दिया था। बता दें कि इससे पहले 29 जून, 1 जुलाई और 4 जुलाई को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

udaipur kand

उदयपुर में कन्हैयाला की हत्या में दोनों अपराधियों रियाज अटारी और गौस मोहम्मद ने उनकी हत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद ही मामले की जांच एनआईए को सौंपी थी। अब तक इस मामले के लिए 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।