newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: रक्षाबंधन पर इस साल भी सीएम योगी यूपी की बहनों को देंगे मुफ्त बस यात्रा की सुविधा, जल्दी ही जारी होगा आदेश

यूपी में सीएम के तौर पर कामकाज संभालने के बाद से योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा पर भी बहुत गौर किया। महिलाओं, बहनों और बच्चियों को परेशान करने वाले और उनसे अपराध करने वालों पर त्वरित कार्रवाई पुलिस से कराई गई। इससे महिलाओं को यूपी में सुरक्षित माहौल भी मिला है।

लखनऊ। हर साल की तरह इस साल भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 30 अगस्त को अपने राज्य में रहने वाली बहनों को तोहफा देने जा रहे हैं। 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। महिलाएं इस दिन दूर-दराज में रहने वाले भाइयों को राखी बांधने जाती हैं। ऐसे में योगी सरकार महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देगी। ये सुविधा योगी सरकार 2017 में सत्ता संभालने के बाद से हर साल देती रही है। इस बारे में जल्दी ही आदेश जारी किया जाएगा। महिलाओं को रक्षाबंधन पर मुफ्त बस यात्रा की सुविधा 29 अगस्त की रात से मिलनी शुरू होगी।

up roadways bus

रक्षाबंधन के पूरे दिन और रात तक यूपी में महिलाएं मुफ्त बस सफर कर सकेंगी। यूपी रोडवेज भी इसके लिए कमर कस रहा है। सभी बसों को ठीक-ठाक कराया जा रहा है, ताकि रक्षाबंधन पर महिलाओं को दूर-दराज तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। बसों का फेरा बढ़ाया जाएगा, जिससे महिलाओं को भीड़भाड़ में न जाना पड़े और उनकी यात्रा सुगम हो। रक्षाबंधन के मौके पर बसों के सुगम संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाए जाने की योजना है। इससे कौन सी बस कितने बजे कहां जाएगी, इसकी जानकारी भी यात्रियों को आराम से मिल सकेगी और उनको जद्दोजहद नहीं करनी होगी।

up police

यूपी में सीएम के तौर पर कामकाज संभालने के बाद से योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा पर भी बहुत गौर किया। महिलाओं, बहनों और बच्चियों को परेशान करने वाले और उनसे अपराध करने वालों पर त्वरित कार्रवाई पुलिस से कराई गई। इससे महिलाओं को यूपी में सुरक्षित माहौल भी मिला है। महिलाएं पहले शाम होने से पहले घर पहुंच जाती थीं। उनसे आए दिन अपराध की घटनाएं भी यूपी में होती थीं, लेकिन अब माहौल ऐसा है कि महिलाओं को देर रात भी घर से बाहर रहने में कोई दिक्कत नहीं होती है।