newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस दिवाली PM मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने जा सकते हैं जैसलमेर, संग होंगे CDS-आर्मी चीफ

मोदी ने दीपावली के मौके पर देशवासियों से अपील की है कि वे एक दीया सीमा पर तैनात जवानों के नाम जलाएं। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘इस दिवाली, आइए एक दीया सैल्यूट टू सोल्जर्स (सैनिकों को सलाम) के तौर पर भी जलाएं।

नई दिल्ली। हर साल की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी अपनी दिवाली जवानों संग मनाएंगे। पीएम मोदी द्वारा दिवाली मनाने को लेकर खबर सामने आई है कि, पीएम मोदी इस बार जैसलमेर में बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने जा सकते हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नवरणे भी साथ रहेंगे। गौरतलब है कि जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान की सीमा मिलती है। यहां बॉर्डर की सुरक्षा में बीएसएफ की तैनाती है। इसके अलावा यहां सुप्रसिद्ध तनोट माता का मंदिर भी है। वहीं पीएम मोदी ने पिछले साल 27 अक्टूबर 2019 को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ दीवाली मनाई थी। इस दौरान पीएम मोदी आर्मी ड्रेस में नजर आए थे। पीएम मोदी ने जवानों को मिठाइयां बांटी थी। वहीं 2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सेना और ITBP के जवानों के बीच दीवाली मनाई थी।

PM Narendra Modi

नरेंद्र मोदी ने दीपावली के मौके पर देशवासियों से अपील की है कि वे एक दीया सीमा पर तैनात जवानों के नाम जलाएं। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘इस दिवाली, आइए एक दीया सैल्यूट टू सोल्जर्स (सैनिकों को सलाम) के तौर पर भी जलाएं। सैनिकों के अद्भुत साहस को लेकर हमारे दिल में जो आभार है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। हम सीमा पर तैनात जवानों के परिवारों के भी आभारी हैं।”

PM Modi deewali

बता दें कि एलओसी पर दिवाली के मौके पर भी पाकिस्तान की तरफ से घिनौनी हरकतें जारी हैं। शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना की तरफ से जम्मू कश्मीर के कमलकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया। ऐसे में आ रही खबरों की मानें तो इसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए थे। इस कायराना हरकत पर पलटवार करते हुए भारतीय सेना ने पाक आर्मी को अच्छे से सबक सिखाया है।

Indian Army

भारतीय सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना के सख्त पलटवार से पाक आर्मी को तगड़ा नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना के कई जवानों की मौत हो गई है। यह आंकड़ा बढ़कर अब 11 हो गया है। इतना ही नहीं इस जवाबी कार्रवाई में घायलों की संख्या भी 16 हो गई है।