newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wrestlers Protest: 1983 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम ने किया पहलवानों का समर्थन, पत्रकार ने किया इस दावे का खुलासा

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन जारी है। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस को दी एफआईआर में पहलवानों ने दावा किया है कि बृजभूषण शरण सिंह ने किस तरह उनका यौन उत्पीड़न किया।

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन जारी है। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस को दी एफआईआर में पहलवानों ने दावा किया है कि बृजभूषण शरण सिंह ने किस तरह उनका यौन उत्पीड़न किया। इस मामले में पिछले दिनों संसद भवन की ओर कूच कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया था। इसके बाद तमाम खिलाड़ियों ने पहलवानों की मांग को समर्थन दिया। साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की तरफ से भी शुक्रवार को पहलवानों के समर्थन में बयान आया था। अब इस बयान के मामले में ताजा खुलासा एक पत्रकार ने किया है। इस खुलासे से पहले देखिए ये ट्वीट।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के लिए क्रिकेट का कवरेज करने वाले पत्रकार कुषाण सरकार ने दावा किया है कि टीएमसी सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने 1983 की टीम के सदस्यों का जो बयान पहलवानों के समर्थन में जारी किया, उस पर बीसीसीआई के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी ने दस्तखत नहीं किए। रॉजर बिन्नी भी 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और उन्होंने सभी मैचों में शानदार गेंदबाजी की थी। पत्रकार कुषाण सरकार ने ये दावा भी किया है कि 1983 की क्रिकेट टीम के कई और सदस्यों ने कहा है कि बयान जारी करने से पहले उनकी मंजूरी भी नहीं ली गई। अब सवाल ये उठता है कि आखिर मंजूरी न लेकर किस वजह से क्रिकेटरों का नाम देकर इस गंभीर मामले में बयान जारी कर दिया गया!

बहरहाल, अभी पहलवानों के आरोप पर दिल्ली पुलिस ने जांच जारी रहने की बात कही है। इस मामले में धारा 164 के तहत तमाम पहलवानों के मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान भी पुलिस दर्ज करा चुकी है। वहीं, बृजभूषण शरण सिंह लगातार कह रहे हैं कि अगर एक भी आरोप साबित हो गया, तो वो फांसी लगाकर जान दे देंगे। अब सबकी नजर इस पर है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से आगे क्या कार्रवाई की जाती है।