newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: राहुल के जिस सिक्योरिटी गार्ड पर गुलाम नबी आजाद ने लगाया था कांग्रेस के फैसले लेने का आरोप, जानिए कौन है वो?

Congress: दरअसल, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने पत्र में सोनिया गांधी के संदर्भ में कहा कि वे तो नाममात्र अंतरिम अध्यक्ष हैं, वो कोई भी फैसला नहीं लेती हैं, तो क्या फिर राहुल गांधी लेते हैं, अरे नहीं, आप गलत समझ रहे हैं। राहुल गांधी भी पार्टी हित में फैसला नहीं लेते हैं, तो फिर कौन लेता है। तो क्या राहुल गांधी किसी के इशारे पर चल रहे हैं।

नई दिल्ली। बीते दिनों कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी को अलविदा कह दिया था। उन्होंने पांच पन्नों का इस्तीफा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सौंपा जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से कई मुद्दों का जिक्र किया है। उन्होंने अपने पत्र में राहुल गांधी को अपरिपक्व नेता बताया। उन्होंने कांग्रेस की बदहाली का जिम्मेदार प्रत्य़क्ष रूप से राहुल गांधी को ही ठहराया है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को अपमानित करने का भी आरोप लगाया है और इस तरह से ना जाने कितने ही मसले उन्होंने अपने पत्र में जिक्र किए हैं, जिसके बारे में खुलकर सब कुछ कह पाना महज एक ही रिपोर्ट में मुश्किल है, लेकिन हम आपको इस रिपोर्ट में गुलाम नबी आजाद द्वारा अपने पत्र में जिक्र किए गए उस सवाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी चर्चा बीते कुछ दिनों से सियासी गलियारों में अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आखिर क्या था वो सवाल, जिसका जिक्र होते ही कांग्रेस पार्टी में आ गया है तूफान। आइए, जानते हैं विस्तार से।

 

दरअसल, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने पत्र में सोनिया गांधी के संदर्भ में कहा कि वे तो नाममात्र अंतरिम अध्यक्ष हैं, वो कोई भी फैसला नहीं लेती हैं, तो क्या फिर राहुल गांधी लेते हैं, अरे नहीं, आप गलत समझ रहे हैं। राहुल गांधी भी पार्टी हित में फैसला नहीं लेते हैं, तो फिर कौन लेता है। तो क्या राहुल गांधी किसी के इशारे पर चल रहे हैं। जी बिल्कुल सही पढ़ा आपने। कांग्रेस की मौजूदा राजनीतिक हालात के मद्देनजर राहल किसी के इशारे पर चलकर ही फैसला ले रहे हैं। लेकिन, अब सवाल यह है कि आखिर वे किसके इशारे पर चल रहे हैं? वे किसके कहने पर पार्टी के तमाम फैसले रहे हैं? आखिर कौन है उनकी राजनीतिक पटकथा का लेखक? दरअसल, इसी बात का जिक्र गुलाम नबी आजाद ने अपने इस्तीफे में किया है। गुलाम ने उस आदमी का खुलासा कर दिया है, जिसके इशारे पर राहुल गांधी पार्टी के लिए फैसले ले रहे हैं और आज उसी की वजह से कांग्रेस की दुर्गति बनी हुई है।

sonia and rahul gandhi

दरअसल, गुलाम नबी आजाद के पत्र के मुताबिक, उस शख्स का नाम संभवत केबी बायजू है। केबी बायजू ही वे शख्स हैं, जिनके इशारे पर राहुल गांधी कांग्रेस की दुर्दशा को बरकरार रखे हुए हैं। केबी बायजू राहुल गांधी के बेहद ही खास माने जाते हैं। उनकी यात्राओं की पूरी समय सारिणी वे खुद ही बनाते हैं। पूरा का पूरा टाइम टेबल भी वही क्रिएट करते हैं। लेकिन गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे ने इस बात को साफ जाहिर कर दिया है कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को कथित रूप से केबी बाय़जू से परहेज करते हैं। बहरहाल, अब इन तमाम परिस्थियों के बीच ये देखने वाली बात होगी कि गुलाम नबी आजाद का अगला कदम क्या रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम