newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Row Reaches Delhi: इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा भेजने के खिलाफ महाराष्ट्र कांग्रेस में बगावत, एक्टर नगमा का सोनिया पर वादाखिलाफी का आरोप

राज्यसभा टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस के नेताओं की नाराजगी अब बड़ा रूप लेती जा रही है। कल कई नेताओं ने ट्वीट कर इस मामले में अपनी नाराजगी खुलकर गांधी परिवार से जताई थी। अब ये मामला और तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

नई दिल्ली। राज्यसभा टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस के नेताओं की नाराजगी अब बड़ा रूप लेती जा रही है। कल कई नेताओं ने ट्वीट कर इस मामले में अपनी नाराजगी खुलकर गांधी परिवार से जताई थी। अब खबर है कि महाराष्ट्र के नाराज कांग्रेस नेताओं का दल दिल्ली आकर खुद सोनिया से मिलने वाला है। महाराष्ट्र से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के खास इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट दिया है। वो यूपी के रहने वाले हैं। इमरान को टिकट देने से नाराज नेता आज शाम 5 बजे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलकर पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का टाइम मांगेंगे। अब देखना है कि इन नाराज नेताओं से सोनिया गांधी मिलती हैं या नहीं।

उधर, कांग्रेस से जुड़ी फिल्मों की एक्टर रहीं नगमा ने कल ट्वीट किया था कि उनकी 18 साल की तपस्या में कहीं शायद कमी रह गई। आज एक और ट्वीट भी नगमा ने किया है। इस ट्वीट में नगमा ने खुलासा किया है कि सोनिया ने उनसे राज्यसभा सीट का वादा किया था। ट्वीट में नगमा ने लिखा है कि हमारी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनियाजी ने खुद मुझे कांग्रेस ज्वॉइन करने पर साल 2003/04 में राज्यसभा भेजने का वादा किया था। तबसे हम सत्ता में नहीं हैं। 18 साल हो गए, लेकिन वे मुझे राज्यसभा भेजने का मौका नहीं पा सके। जबकि, श्री इमरान को महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजने की तैयारी है। मैं खुद से पूछ रही हूं कि क्या मैं इसके योग्य नहीं?

sanyam lodha tweet

इससे पहले राजस्थान के विधायक और सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोधा ने ट्वीट कर सवाल उठाए थे। उन्होंने पूछा था कि आखिर कांग्रेस आलाकमान को क्या राजस्थान से कोई उम्मीदवार नहीं मिला? संयम ने बाकायदा अपने ट्वीट में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस को टैग भी किया था। फिलहाल ये भी चर्चा में है कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत का साथ 27 विधायक छोड़ सकते हैं। देखना ये है कि राज्यसभा का ये चुनाव कांग्रेस को अंदर से और कितना नुकसान पहुंचाता है।