newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फेसबुक विवाद : कांग्रेस ने कॉर्टून के जरिए भाजपा-RSS पर बोला हमला, लोगों ने ऐसे कर दी बोलती बंद

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कार्टून को शेयर करते हुए लिखा कि ये न्यू इंडिया है। हालांकि इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता सुरजेवाला सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए है।

नई दिल्ली। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल (WSJ) में छपे एक लेख के बाद भारत (India) में फेसबुक कंट्रोल (Facebook) को लेकर भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) में राजनीतिक घमासान जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस (Congress) ने एक कार्टून के जरिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) पर हमला बोला है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कार्टून को शेयर करते हुए लिखा कि ये न्यू इंडिया है। हालांकि इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता सुरजेवाला सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए है।

Randeep Surjewala, Congress

दरअसल कांग्रेस नेता सुरजेवाला की ओर से शेयर किए गए कार्टून में एक शख्स सफेद शर्ट और खाकी की हॉफ पैंट पहनकर फेसबुक के लोगो (Logo) पर हाथ रखकर कसम खाता है, ‘शपथ लेता हूं कि मैं जुकरबर्ग द्वारा स्थापित सभी नियमों का पालन करूंगा और…’

रणदीप सिंह सुरजेवाला के इस ट्वीट पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी जमकर खिचाई कर डाली। इतना ही नहीं लोगों सुरजेवाला के बहाने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी निशाने पर ले लिया।

 

राहुल गांधी ने साधा था निशाना

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) फेसबुक और वाट्सऐप को नियंत्रित करते हैं। वे इसके जरिये नफरत फैलाते हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा और आरएसएस का भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप पर कब्जा है। वे इसके जरिये फेक न्यूज और नफरत फैलाने का काम करते हैं। वे इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं।’ अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने एक अखबार की रिपोर्ट को भी शेयर किया है।

ravi shankar prasad and rahul gandhi

राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा था कि वो कहते रहते हैं कि पूरी दुनिया भाजपा, आरएसएस से नियंत्रित है। चुनाव से पहले डेटा को हथियार बनाते हुए आप रंगे हाथ पकड़े गए थे। कैंब्रिज एनालिटिका, फेसबुक से आपका गठजोड़ पकड़ा गया। ऐसे लोग आज बेशर्मी से सवाल खड़े करते हैं।