newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pilot Vs Gehlot: अशोक गहलोत और कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ सचिन पायलट ने और तीखे किए तेवर, Video में देखिए किस तरह साधा निशाना

सचिन पायलट ने साल 2020 में बागी तेवर अपनाए थे। वो सीएम पद से अशोक गहलोत की छुट्टी चाहते हैं। वहीं, गहलोत भी अपने रुख पर कायम हैं। गहलोत का एक इंटरव्यू पिछले साल आया था। गहलोत ने अपने इस इंटरव्यू में सचिन पायलट को गद्दार तक कह दिया था।

नागौर। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खिंचीं तलवारें म्यान में जाती नहीं दिख रही हैं। सचिन पायलट लगातार अशोक गहलोत पर निशाना साध रहे हैं। सोमवार को भी सचिन पायलट ने नागौर की एक जनसभा मे अशोक गहलोत और कांग्रेस आलाकमान को अपनी धमक दिखाई। सचिन पायलट ने जनता के सामने गहलोत का नाम लिए बगैर कहा कि राजस्थान में तो कांग्रेस की हालत बहुत खराब थी। पायलट ने कहा कि उनके संघर्ष की वजह से ही राज्य में पिछली बार कांग्रेस की बड़े बहुमत वाली सरकार बन सकी थी।

sachin pilot rajstahn

नागौर की जनसभा में सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस की हालत राजस्थान में ये थी कि उसके बस 21 विधायक ही चुनकर आ सके थे। पायलट ने अपने समर्थकों के बीच कहा कि उन्होंने कांग्रेस को किस तरह आंदोलन और धरना-प्रदर्शन कर फिर से राजस्थान में अहम भूमिका दिलाई। सचिन पायलट ने अशोक गहलोत का नाम लिए बगैर बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले 5 साल राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष रहते उन्होंने क्या-क्या किया था। सचिन पायलट ने नाम लिए बगैर अशोक गहलोत पर किस तरह निशाना साधा और अपनी उपलब्धियां गिनाईं, वो आप नीचे दिए गए इस वीडियो में सुन सकते हैं।

बता दें कि सचिन पायलट ने साल 2020 में बागी तेवर अपनाए थे। वो सीएम पद से अशोक गहलोत की छुट्टी चाहते हैं। वहीं, गहलोत भी अपने रुख पर कायम हैं। गहलोत का एक इंटरव्यू पिछले साल आया था। गहलोत ने अपने इस इंटरव्यू में सचिन पायलट को गद्दार तक कह दिया था। गहलोत ने साफ कहा था कि किसी भी सूरत में गद्दारी करने वाले को राजस्थान का सीएम नहीं बनाया जा सकता। इसके बाद सचिन पायलट लगातार गहलोत विरोधी तेवर सख्त करते जा रहे हैं। उनका ताजा निशाना इसी की कड़ी है। वहीं, सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच छिड़ी जंग से कांग्रेस आलाकमान परेशान है। वो इस मामले का हल अब तक नहीं निकाल सका है।

ashok gehlot and sachin pilot