newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: नियुक्ति के लिए पैसा मांग रहा था स्कूल प्रबंधन, महिला ने CM योगी को किया फोन तो हुआ बड़ा एक्शन

Uttar Pradesh: वहीं महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने तुरंत एक्शन लेते हुए मेरठ के आला अधिकारियों को शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिया।इसके अगले ही दिन संगीता के महज एक फोन से हुई शिकायत पर संज्ञान लिया गया और उनकी समस्‍या का तुरंत हल करते हुए कार्यभार ग्रहण कराया गया।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ की दोबारा सरकार बन चुकी है। बीते 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। एक तरफ जहां दूसरी बार योगी सरकार के सत्ता पर काबिज होने पर अपराधियों में खौफ देखने को मिल रहा है। कई अपराधी पुलिस थाने में जाकर खुद सरेंडर करते दिखाई दे रहे है। वहीं दूसरी ओर लगातार दूसरी मर्तबा सियासत पर विराजमान होने के बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में नजर आ रहे है। दरअसल, हाल ही में एक महिला ने फोन कर सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी जिस पर उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि महिला से स्कूल प्रबंधन नियुक्ति के लिए पैसा मांग रहा था और कार्यभार ग्रहण नहीं  करने दिया जा रहा था, जिससे नाराज महिला ने सीएम योगी को फोन लगाया और इस मामले की शिकायत कर दी।

CM Yogi Adityanath

हेलो, मैं संगीता बोल रही हूं…. माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि कृपया मेरी समस्या का समाधान करें। सीएम सर से आग्रह है कि मुझे कार्यभार ग्रहण कराने का कष्ट करें’। बता दें कि संगीता सोलंकी ने विगत रविवार को अपनी समस्या का समाधान कराने हेतु मुख्यमंत्री कार्यलय में फोन किया था।

वहीं महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने तुरंत एक्शन लेते हुए मेरठ के आला अधिकारियों को शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिया।इसके अगले ही दिन संगीता के महज एक फोन से हुई शिकायत पर संज्ञान लिया गया और उनकी समस्‍या का तुरंत हल करते हुए कार्यभार ग्रहण कराया गया।

Yogi-Adityanath

संगीता सोलंकी ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रवक्ता पद ‘हिंदी’ 2021 की लिखित और साक्षात्कार परीक्षा पास की। जिसके बाद महिला को आयोग द्वारा मेरठ के भागीरथी आर्य कन्या इंटर कॉलेज में नौकरी मिली थी। लेकिन नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी संगीता को प्रबंधक द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं करने दिया जा रहा था और स्कूल प्रबंधन की ओर से पैसा मांगा जा रहा था। वहीं समस्या का हल नहीं होने पर संगीता सोलंकी ने सीएम को फोन कर दिया और जिसके बाद आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए तुरंत प्रभाव से कार्यभार ग्रहण कराने के आदेश दिया।