newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sharad Pawar Resigns: शरद पवार का बड़ा ऐलान, NCP के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Sharad Pawar Resigns: शरद पवार को महाराष्ट्र का चाणक्य भी कहा जाता है एनसीपी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए महाराष्ट्र की सियासत में किसी की भी सरकार हो उन्होंने लगातार अपना कद बढ़ाया है। हालांकि अब शरद पवार के इस्तीफे के बाद अब प्रश्न ये है कि एनसीपी का अगला बॉस कौन होगा?  अजीत पवार या फिर सुप्रिया सुले  या कोई और?

नई दिल्ली। देश की सियासत से एक अहम खबर सामने आई है। एनसीपी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार को शरद पवार ने बड़ा ऐलान कर सबको चौंका दिया है। दरअसल वो एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ेंगे। इसकी घोषणा शरद पवार ने मुंबई में एक कार्यक्रम में खुद किया है। उन्होंने कहा कि मुझे लंबे समय तक पार्टी का नेतृत्व करने का मौका मिला। अब मैं एनसीपी के अध्यक्ष पद से रिटायर होना चाहता हूं। हालांकि जिस वक्त उन्होंने एनसीपी के अध्यक्ष से इस्तीफा देने का ऐलान किया, तभी पार्टी के नेताओं ने उनसे अपना फैसला वापस लेने को कहा। शरद पवार के समर्थन में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने “शरद पवार फ़ैसला वापस लो” के नारे भी  लगाए। वहीं शरद पवार के एनसीपी पद छोड़ने के बाद पार्टी में हलचल मच गई है। पार्टी के नेता शरद पवार को मनाने की कोशिश कर रहे है।

बता दें कि शरद पवार ने ऐसे वक्त में एनसीपी प्रमुख पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है जब महाराष्ट्र की सियासत में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीते दिनों से कयास लगाए जा रहे है कि शरद पवार के भतीजे भाजपा के साथ जुड़ सकते हैं। शरद पवार को महाराष्ट्र का चाणक्य भी कहा जाता है एनसीपी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए महाराष्ट्र की सियासत में किसी की भी सरकार हो उन्होंने लगातार अपना कद बढ़ाया है। हालांकि अब शरद पवार के इस्तीफे के बाद अब प्रश्न ये है कि एनसीपी का अगला बॉस कौन होगा?  भतीजे अजीत पवार या बेटी सुप्रिया सुले या फिर परिवार के बाहर का कोई सदस्य होगा एनसीपी का अगला चीफ?

बता दें कि इससे पहले शरद पवार ने महाराष्ट्र की सियासत में बवंडर मचा देने वाला बयान दिया था। उन्होंने मुंबई में युवा मंथन कार्यक्रम में  कहा था कि रोटी सही समय पर पलटनी होती है। अगर नहीं पलटी गई तो कड़वी हो जाती है। शरद पवार ने कहा था कि रोटी पलटने का सही वक्त आ गया है। उन्होंने इसी बयान को अब जोड़कर भी देखा जा रहा है।