newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cheetah Released: कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में छोड़ा गया तीसरा नर चीता, मचा रहा है जमकर उछलकूद

बड़े बाड़े में छोड़े गए तीनों चीते नर हैं। अब छोटे बाड़ों में 5 मादा चीता रह गई हैं। ये सभी जरूरी क्वारेंटीन के बाद बड़े बाड़े में छोड़ी जाएंगी। जिन दो चीतों को पहले बड़े बाड़े में छोड़ा गया था, वे भाई हैं। तीसरा चीता इन दोनों से कैसा सामंजस्य बिठा रहा है, इस पर भी कूनो नेशनल पार्क के अफसरों की नजर बनी हुई है।

श्योपुर। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों के बारे में ताजा खबर है। एक और चीते को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है। इससे पहले दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया था। कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों के मुताबिक बड़े बाड़े में छोड़ा गया चीता खूब उछलकूद और धमाचौकड़ी मचा रहा है। उसने छोड़े जाते ही बड़े बाड़े में दौड़ लगानी शुरू कर दी। इससे पहले छोड़े गए दोनों चीते भी स्वस्थ हैं। वे शिकार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ताजा छोड़ा गया चीता भी जल्दी ही शिकार करने लगेगा। तीनों चीतों की हर हरकत पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है।

cheetah

बड़े बाड़े में छोड़े गए तीनों चीते नर हैं। अब छोटे बाड़ों में 5 मादा चीता रह गई हैं। ये सभी जरूरी क्वारेंटीन के बाद बड़े बाड़े में छोड़ी जाएंगी। जिन दो चीतों को पहले बड़े बाड़े में छोड़ा गया था, वे भाई हैं। तीसरा चीता इन दोनों से कैसा सामंजस्य बिठा रहा है, इस पर भी कूनो नेशनल पार्क के अफसरों की नजर बनी हुई है। अफसर छोटे बाड़ों का भी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। सभी 8 चीते नामीबिया से लाए गए थे। इनके बाद दक्षिण अफ्रीका से भी चीते लाने की योजना है।

cheetah in kuno national park 1

17 सितंबर को नामीबिया से विशेष विमान के जरिए चीतों को कूनो लाया गया था। तब पीएम नरेंद्र मोदी ने इनको छोटे बाड़ों में रिलीज किया था। छोटे बाड़ों में चीतों को पका हुआ मांस दिया जा रहा था। तमाम लोगों ने आशंका जताई थी कि क्या बड़े बाड़े में छोड़े जाने के बाद चीते शिकार कर सकेंगे! हालांकि, 5 नवंबर को छोड़े गए दोनों चीतों ने शिकार कर साबित कर दिया था कि वे नए हालात में भी खुद को ढाल सकते हैं। बता दें कि भारत सरकार कुल 50 चीतों को लाकर उन्हें देश के अलग-अलग जंगलों में छोड़ना चाहती है। पहले भारत में एशियाई चीते मिलते थे, लेकिन शिकार के कारण वे विलुप्त हो गए थे।