newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Opinion Poll: गुजरात में इस बार फिर सरकार बनाएगी बीजेपी या…? ये कहते हैं ओपिनियन पोल के आंकड़े

साल 2017 में हुए गुजरात चुनाव की बात करें, तो बीजेपी को 99 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, कांग्रेस ने 77 और अन्य ने 6 सीटें अपने नाम की थी। इस बार अगर ओपिनियन पोल के आंकड़े हकीकत बनते हैं, तो बीजेपी अच्छी खासी बढ़त ले लेगी और कांग्रेस को नुकसान होगा। आम आदमी पार्टी भी तमाम कोशिशों के बावजूद बढ़त नहीं ले सकेगी।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। दिवाली के बाद गुजरात विधानसभा की चुनाव तारीखों का भी एलान होगा। इससे पहले लोग ये सोच रहे हैं कि इस बार गुजरात की सत्ता किसके हाथ जाएगी? क्या बीजेपी यहां 7वीं बार भी चुनाव जीत लेगी या फिर दमखम लगा रही आम आदमी पार्टी AAP को गुजरात में सरकार बनाने का मौका इस बार जनता देगी? या कांग्रेस लंबे अर्से बाद बीजेपी को पटकनी देकर गुजरात चुनाव जीतेगी और उसके अच्छे दिन आएंगे? इन सवालों का जवाब तो चुनाव के बाद काउंटिंग से ही मिलेगा, लेकिन फिलहाल एक ओपिनियन पोल ये बताता है कि गुजरात की जनता आखिर क्या सोच रही है?

हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ के ओपिनियन पोल के नतीजों के मुताबिक गुजरात की जनता एक बार फिर बीजेपी पर भरोसा जताती नजर आ रही है। ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को इस बार 125 से 131 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, आम आदमी पार्टी को 18 से 22, कांग्रेस को 29 से 33 और अन्य को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक है। इस तरह गुजरात में 7वीं बार बीजेपी सत्ता पर काबिज होती दिख रही है। बता दें कि गुजरात विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 182 है। बहुमत का आंकड़ा 92 है। अब नीचे पढ़िए कि पिछले विधानसभा चुनाव में किस पार्टी ने कितनी सीटें जीती थीं।

Gujarat Vidhansabha

साल 2017 में हुए गुजरात चुनाव की बात करें, तो बीजेपी को 99 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, कांग्रेस ने 77 और अन्य ने 6 सीटें अपने नाम की थी। इस बार अगर ओपिनियन पोल के आंकड़े जमीनी हकीकत बनते हैं, तो बीजेपी पिछली बार के मुकाबले अच्छी खासी बढ़त ले लेगी और कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा। गुजरात में 4 करोड़ 35 लाख 46 हजार 956 वोटर हैं। 2017 के चुनाव में राज्य में औसतन 69.01 फीसदी वोट पड़े थे।