newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TMC Leader On Lok Sabha Polls: टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लोकसभा चुनाव कराने की कर दी मांग

TMC Leader On Lok Sabha Polls: पहली बार ऐसा हुआ है, जब सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लोकसभा चुनाव कराने की मांग किसी पार्टी की तरफ से उठी है। चुनाव आयोग ने जबकि निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही है और हर बार की तरह इस बार भी ईवीएम से मतदान को सही ठहराया है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। 19 अप्रैल को पहले दौर की वोटिंग है। चुनाव आयोग ने 7 दौर में वोटिंग कराने का फैसला किया है। जिन राज्यों में 7 दौर में वोटिंग होनी है, उनमें पश्चिम बंगाल भी है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी ने पहले मांग की थी कि राज्य में 1 दौर में ही वोटिंग कराई जाए, लेकिन चुनाव आयोग ने इस मांग को नहीं माना। अब टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एक्स पर पोस्ट कर चुनाव आयोग को एचएमवी कहते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं। टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एक्स पर पोस्ट में बीजेपी पर चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को नष्ट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये मांग की है कि लोकसभा चुनाव सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाएं।

पहली बार ऐसा हुआ है, जब सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लोकसभा चुनाव कराने की मांग किसी पार्टी की तरफ से उठी है। चुनाव आयोग ने जबकि निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही है और हर बार की तरह इस बार भी ईवीएम से मतदान को सही ठहराया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को एक शायरी के जरिए जवाब भी दिया था। बता दें कि तमाम राजनीतिक दल लगातार आरोप लगाते रहते हैं कि ईवीएम के जरिए चुनाव कराना निष्पक्ष नहीं है। जबकि, चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को ये चुनौती भी दी थी कि वे ईवीएम को हैक करके दिखाएं।

अब डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा कर उसे बीजेपी की आवाज वाला तंज कसा है। हालांकि, डेरेक ओ ब्रायन की तरफ से मांग किए जाने के बावजूद ये अभी साफ नहीं है कि क्या निगरानी में लोकसभा चुनाव कराने की मांग करने वाली अर्जी टीएमसी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दी जाएगी या नहीं।