newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Board Result: इंतजार खत्म, इस तारीख तक यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे हो सकते हैं घोषित

इस साल लगभग 48 लाख (47,75,749) छात्रों ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा दी थी। इनमें 10वीं के 25 लाख से ज्यादा (25,25,007) छात्र शामिल हैं। वहीं, 12वीं के 22 लाख से ज्यादा (22,50,742) छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा दे चुके हैं। 4 लाख छात्रों ने परीक्षा नहीं दी थी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UP Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार बस खत्म होने को है। सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि एक हफ्ते में नतीजे घोषित कर दिए जाएं। माना जा रहा है कि 25 जून तक हर हाल में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे आ जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी ने अपनी रोजमर्रा की बैठक के दौरान बोर्ड परीक्षा के नतीजों के बारे में जानकारी ली। इस पर शिक्षा विभाग की तरफ से उन्हें बताया गया। इस पर योगी ने अफसरों से कहा कि छात्रों को लंबा इंतजार कराना ठीक नहीं है। नतीजे जल्द तैयार कर अगले हफ्ते तक जारी कर देने चाहिए।

up board exam

इस साल लगभग 48 लाख (47,75,749) छात्रों ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा दी थी। इनमें 10वीं के 25 लाख से ज्यादा (25,25,007) छात्र शामिल हैं। वहीं, 12वीं के 22 लाख से ज्यादा (22,50,742) छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा दे चुके हैं। परीक्षाओं के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या 51,92,689 थी। यानी 4 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा नहीं दी थी। परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर किए जाएंगे।

DU Admission

बोर्ड परीक्षा के नतीजे आने के बाद 12वीं के छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में एडमिशन भी लेना होगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा कराई जा रही है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन UGC ने इसी साल से अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में पढ़ाई के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA से टेस्ट कराने का फैसला किया है।