newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

War Over Rahul And Priyanka Gandhi: राहुल और प्रियंका गांधी के मुद्दे पर विपक्ष और बीजेपी में जुबानी जंग, जानिए किसने क्या किया दावा

यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ने एक बार फिर दावा किया है कि राहुल गांधी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से बाजी मारेंगे। वहीं, कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना-यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने वाराणसी सीट से प्रियंका गांधी की जीत का दावा कर दिया है।

नई दिल्ली। यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ने एक बार फिर दावा किया है कि राहुल गांधी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से बाजी मारेंगे। वहीं, कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना-यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने वाराणसी सीट से प्रियंका गांधी की जीत का दावा कर दिया है। अजय राय और प्रियंका चतुर्वेदी के बयानों पर बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया है। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की ताजा सियासत और बीजेपी के पलटवार की कहानी आपको हम बताते हैं। पहले बात यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय की करते हैं।

अजय राय ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि अमेठी के लोग राहुल गांधी को अपने परिवार की तरह मानते हैं। अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने वादे पूरे किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और अमेठी की जनता चाहती है कि राहुल गांधी अपने पुराने गढ़ से चुनाव लड़ें। अजय राय के मुताबिक जनता अब कांग्रेस की सत्ता देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि हम जीत हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में करेंगे।

उधर, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने विपक्षी गठबंधन के बारे में दावा किया कि वो फ्रंटफुट पर है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि गठबंधन इस पर चर्चा करेगा कि किस सीट के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार और पार्टी कौन सी है। उन्होंने अजय राय के इस बयान पर कि प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं पर कहा कि अगर प्रियंका वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तो जरूर जीतेंगी।

वहीं, कांग्रेस और विपक्ष के दावों पर बीजेपी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस ने अमेठी को अपने परिवार की निजी संपत्ति समझा। मुख्तार अब्बास नकवी बोले कि कांग्रेस ने लोगों को च्यूइंग गम की तरह चबाया और अब अमेठी के लोग उनको माफ नहीं करेंगे। बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को अमेठी सीट से 55000 से ज्यादा वोटों से हराया था। राहुल गांधी पिछली बार केरल की वायनाड सीट से जीते थे और सांसद बन गए थे।