newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SIT For Fact Checker: और बढ़ी Alt News के फैक्ट चेकर जुबैर की मुश्किल, हर एंगल से जांच के लिए यूपी में बनी SIT

जुबैर पर दिल्ली और यूपी पुलिस ने समाज में वैमनस्यता फैलाने की कोशिश समेत कई धाराएं लगाई हैं। दिल्ली पुलिस तो कोर्ट में ये दावा भी कर चुकी है कि जुबैर ने विदेशी मुद्रा नियमन कानून FEMA का उल्लंघन कर पाकिस्तान और खाड़ी देशों समेत कई जगह से विदेशी मुद्रा भी हासिल की।

लखनऊ। Alt News के को फाउंडर और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं। यूपी की योगी सरकार ने जुबैर के बारे में गहन जांच का फैसला किया है। इसके तहत एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम SIT बनाई गई है। एसआईटी के प्रमुख आईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह हैं। इसमें डीआईजी अमित कुमार वर्मा भी शामिल किए गए हैं। प्रीतिंदर और अमित को यूपी पुलिस के तेज-तर्रार अफसरों में गिना जाता है। जुबैर फिलहाल सीतापुर जेल में है। फैक्ट चेकर पर यूपी के सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हाथरस और मुजफ्फरनगर में केस दर्ज हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी पुलिस ने केस दर्ज कर रखा है।

जुबैर को सबसे पहले दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था। उसके बाद यूपी पुलिस ने सीतापुर में दर्ज केस के सिलसिले में बी वॉरंट पर गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से जुबैर को अंतरिम जमानत मिल गई थी। कल यानी मंगलवार को ही जुबैर की इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत की समयसीमा बढ़ा दी है, लेकिन अभी वो जेल में है। इसकी वजह है कि लखीमपुर खीरी के कोर्ट ने उसे पिछले साल सितंबर में दर्ज मामले में जेल भेजा हुआ है और इस मामले में जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस का दर्ज किया हुआ केस भी उस पर चल रहा है।

fact checker mohammad zubair

जुबैर पर दिल्ली और यूपी पुलिस ने समाज में वैमनस्यता फैलाने की कोशिश समेत कई धाराएं लगाई हैं। दिल्ली पुलिस तो कोर्ट में ये दावा भी कर चुकी है कि जुबैर ने विदेशी मुद्रा नियमन कानून FEMA का उल्लंघन कर पाकिस्तान और खाड़ी देशों समेत कई जगह से विदेशी मुद्रा भी हासिल की। जुबैर की वकील ने हालांकि इस आरोप का खंडन किया है। जुबैर चर्चा में उस वक्त आया, जब बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया कि फैक्ट चेकर ने उनकी टीवी डिबेट की क्लिप को वायरल किया। जिसकी वजह से उनकी जान को खतरा पैदा हो गया है।