newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

EC: अब आपको लंबी कतारों से मिलेगी छुट्टी, घर बैठे ही डाल सकेंगे वोट, निर्वाचन आयोग ने विकसित की ये तकनीक

Election Commission: निर्वाचन आयोग के आयुक्त राजीव कुमार ने इस संदर्भ में कहा कि इस तकनीक को विकसित करने के लिए बाकायदा एक समिति का गठन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता वह खुद कर रहे थे। उनकी अगुवाई में तमाम निर्वाचन परिस्थितियों को गहन अध्य़यन करने के बाद उक्त प्रणाली विकसित की गई है।

नई दिल्ली। बहुधा लोगों को कभी अपनी पढ़ाई तो कभी नौकरी की वजह से अपने शहर से दूर किसी बेगाने शहर में बेगानों की तरह रहने पर मजबूर रहना पड़ता है, जहां ना तो कोई उनका अपना होता है और ना वो किसी के अपने होते हैं, लेकिन जैसे ही कोई तीज त्योहार नजदीक आता है, तो लोग दफ्तरों और कॉलेजों से छुट्टी लेकर निकल पड़ते अपने शहर की ओर, लेकिन जब लोकतंत्र का पर्व यानी की चुनाव आता है, तो लोग ना जाने क्यों इसे नजरअंदाज कर देते हैं, जिसका सीधा असर वोट शेयर पर पड़ता है, लेकिन अब चुनाव आयोग ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसके क्रियान्वित होने के बाद सभी लोग लोकतंत्र के महापर्व यानी की चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवा सकेंगे। आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

election commission

दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा विकसित की गई इस तकनीक के वजूद में आने के बाद कोई भी शख्स देश के किसी भी कोने से लोकतंत्र के महापूर्व में हिस्सा ले सकता है, यानी की वोट डाल सकता है, इसके लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने एक अद्भुत प्रणाली विकसित की है। इस प्रणाली का नाम प्रोटोटाइप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (आरवीएम) है, ताकि सभी लोग लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले सकें। इस रिमोट के जरिए 72 क्षेत्रों का निर्वाचन क्षेत्रों के लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवा सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी आयोग की तरफ से शर्त निर्धारित की गई है। दरअसल, आपका संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के मतदान सूची में नाम दर्ज होना अनिवार्य है।

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग के आयुक्त राजीव कुमार ने इस संदर्भ में कहा कि इस तकनीक को विकसित करने के लिए बाकायदा एक समिति का गठन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता वह खुद कर रहे थे। उनकी अगुवाई में तमाम निर्वाचन परिस्थितियों को गहन अध्य़यन करने के बाद उक्त प्रणाली विकसित की गई है। बहरहाल, अब निर्वाचन आयोग के उक्त फैसले पर मतदाताओं की क्या प्रतिक्रिया रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।