newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नई तारीखें नहीं, दिल्ली में होने वाला निशानेबाजी विश्व कप स्थगित : एनआरएआई सचिव

कोरोनावायरस के खतरे के बीच भारत में 2 चरणों में होने वाला निशानेबाजी विश्व कप रद्द कर दिया गया है।

नई दिल्ली। भारत की राजधानी में दो चरणों में होने वाला निशानेबाजी विश्व कप रद्द कर दिया गया है। भारतीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सचिव राजीव भाटिया ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। भाटिया ने आईएएनएस से कहा, “नई तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है। मुझे नहीं लगता कि इस साल यह टूर्नामेंट हो पाएगा। नई दिल्ली-2020 विश्व कप रद्द कर दिया गया है।”


अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि राइफल और पिस्टल और शॉटगन चरण रद्द कर दिए गए हैं।


बयान के मुताबिक, “कोविड-19 की वजह से नई दिल्ली आयोजन समिति ने राइफल/पिस्टल और शॉटगन विश्व कप रद्द करने का फैसला किया है। यह दोनों विश्व कप नई दिल्ली में होने थे। राइफल और पिस्टल विश्व कप पांच से 13 मई के बीच होना था जबकि शॉटगन विश्व कप 20 से 29 मई के बीच खेला जाना था।”

Shooting
इसके अलावा 22 जून से तीन जुलाई के बीच खेला जाने वाला बाकु विश्व कप भी रद्द कर दिया गया है।