newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US: तालिबान के आगे बाइडेन ने टेके घुटने, तो अमेरिकी सैनिक का फूटा गुस्सा, दिया इस्तीफा

America: अमेरिका के लेफ्टिनेंट कर्नल ने बगावत करते हुए जो बाइडेन पर बड़ा आरोप लगाया। दरअसल लेफ्टिनेंट कर्नल स्टुअर्ट शेलर ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो शेयर करते हुए कई बड़े आरोप लगाए। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है।

नई दिल्ली। खुद को सुपरपावर समझने वाले अमेरिका को तालिबान को आगे घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा। तालिबान के आगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाथों हार स्वीकार कर ली। जिसके बाद अब बाइडेन सरकार पर अमेरिकी सैनिकों के निशाने पर आ गए है। एक तरफ जहां अफगान कमांडर ने हार के लिए राष्ट्रपति बाइडेन और अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी को जिम्मेदार ठहराया था, वहीं दूसरी ओर अमेरिका के लेफ्टिनेंट कर्नल ने बगावत करते हुए जो बाइडेन पर बड़ा आरोप लगाया। दरअसल लेफ्टिनेंट कर्नल स्टुअर्ट शेलर ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो शेयर करते हुए अमेरिकी सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है।

Taliban terror

हालांकि, अमेरिकी सेना के प्रवक्ता मरीन कॉर्म का कहना है कि स्टुअर्ट शेलर को उनकी कार्यक्षमता के आधार पर कार्यमुक्त किया गया है। बता दें कि  लेफ्टिनेंट कर्नल स्टुअर्ट शेलर ने काबुल हमले के तुरंत बाद एक वीडियो रिकॉर्ड किया और अफगानिस्तान में अमेरिका की हार के लिए सीनियर अधिकारियों और नेताओं से सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी लेने की मांग की थी।

वहीं स्टुअर्ट शेलर ने यह कहते हुए सेवा छोड़ दी है कि उसने अमेरिकी नेताओं में अपनी विफलताओं के लिए जवाबदेही की मांग करते हुए सभी विश्वास खो दिया है। लेफ्टिनेंट कर्नल स्टुअर्ट शेलर ने मरीन कॉर्प्स छोड़ने की अपनी योजना की घोषणा करने के लिए अपने इस्तीफे पत्र की एक तस्वीर साझा की, जिसमें 11 सितंबर की एंड डेट का अनुरोध किया गया है।

बता दें कि काबुल एयरपोर्ट में हुए  13 सैनिकों के मारे जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रतिष्ठा धूल में मिल गई है। अमेरिका के अधिकांश लोगों का मानना है कि राष्ट्रपति बाइडन की अदूरदर्शिता के कारण काबुल की घटना हुई है।