newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ब्रिटिश प्रधानमंत्री सोमवार को डाउनिंग स्ट्रीट में अपने काम पर लौटेंगे

स्काई न्यूज ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को सलाहकारों के साथ चेकर्स में मीटिंग की। वह (ब्रिटिश) हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक से मुलाकात करेंगे और अपने सामान्य कार्यक्रम पर वापस लौट आएंगे।

नई दिल्ली। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड-19 से संक्रमित होने और अस्पताल में भर्ती होने के लगभग दो सप्ताह बाद सोमवार से डाउनिंग स्ट्रीट में अपने काम पर लौटेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्रिटिश मीडिया के हवाले से कहा, “जॉनसन ने कैबिनेट में अपने सहयोगियों को इस बात कि जानकारी देते हुए कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में हुए उपचार के बाद अब वे अपने सामान्य काम पर वापसी करेंगे।”

Boris Johnson
स्काई न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि डॉक्टरों की सलाह के आधार पर जॉनसन सोमवार की डेली डाउनिंग स्ट्रीट न्यूज कॉन्फ्रेंस की मेजबानी कर सकते हैं। स्काई न्यूज ने डाउनिंग स्ट्रीट के सूत्र के हवाले से कहा, “वह ठीक हैं और सोमवार को वापस आएंगे।”

Jammu Kashmir Corona icon
इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में तीन रात रहने और अपने आधिकारिक आवास चेकर्स में वापस आने के बाद 12 अप्रैल को जॉनसन ने कहा, “एक हफ्ते के बाद मैं अस्पताल से लौटा, एनएचएस ने मेरी जान बचाई है।”

Boris Johnson
स्काई न्यूज ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को सलाहकारों के साथ चेकर्स में मीटिंग की। वह (ब्रिटिश) हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक से मुलाकात करेंगे और अपने सामान्य कार्यक्रम पर वापस लौट आएंगे।