newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना वायरस: चीन की उम्मीदों पर फिरा पानी, इतने लोग कोरोना से संक्रमित !

चीन ने अपने यहां से प्रतिबंधों को हटा या उसके फौरन बाद चीन में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में दोबारा बढ़ोतरी देखने को मिली है।

बीजिंग। कोरोनावायरस के गढ़ चीन में कुछ समय पहले संक्रमण दर में कमी देखने को मिली थी। जिसके बाद चीन ने अपने यहां से प्रतिबंधों को हटाना शुरू कर दिया था। कोविड-19 के एपीसेंटर हुबेई में यातायात सुविधाओं को फिर से शुरू कर दिया गया था। लेकिन जैसे ही चीन ने अपने यहां से प्रतिबंधों को हटा या उसके फौरन बाद चीन में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में दोबारा बढ़ोतरी देखने को मिली है।

coronavirus

चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 का केंद्र रहे वुहान से बीमारी खत्म करने के बाद अब चीन कोरोना वायरस के आयातित मामलों से जूझ रहा है। देश में सोमवार को 89 नए आयातित मामले सामने आए हैं। कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद चीन की सरकार में हड़कंप मच गया है।

coronavirus

गौरतलब है कि चीन में संक्रमण की पहली लहर खत्म होने के पश्चात फिर से कोरोनावायरस ने पहले से ज्यादा तेजी के साथ और खतरनाक स्तर पर दस्तक दी है। जिसकी वजह से देश में फिर से कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है, क्योंकि सैकड़ों चीनी नागरिक यूरोपीय देशों, अमेरिका, रूस और ईरान सहित विभिन्न देशों से स्वदेश लौट रहे हैं।

coronavirus china

चीन के राष्ट्रीय आयोग (एनएचसी) ने मंगलवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि देश में सोमवार को तीन स्थानीय मरीजों सहित 89 नए मामले सामने आए हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। जिसमें उन्होंने चीन में बढ़ते मामलों पर अपनी चिंताएं व्यक्त की और साथ ही इससे निपटने के उपायों पर भी चर्चा की।