newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका के चुनाव में हिंदू धर्मग्रंथों का बोलबाला, सभाओं में पढ़े जा रहे हैं वेद और महाभारत के श्लोक

अमेरिका (America) में राष्‍ट्रपति चुनाव (presidential election) के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे ही वहां पर सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। एक तरफ जो बिडेन (Joe Biden) और उप राष्‍ट्रपति प्रत्‍याशी कमला हैरिस (Kamala Harris) हैं तो दूसरी तरफ डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald trump) हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका (America) में राष्‍ट्रपति चुनाव (presidential election) के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे ही वहां पर सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। एक तरफ जो बिडेन (Joe Biden) और उप राष्‍ट्रपति प्रत्‍याशी कमला हैरिस (Kamala Harris) हैं तो दूसरी तरफ डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald trump) हैं। अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव नवंबर में होने हैं। ऐसे में अमेरिका के चुनाव में हिंदू धर्मग्रंथों का बोलबाला हो रहा है। दरअसल, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (National Seminar of Democratic Party) की शुरुआत ऑनलाइन सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ हुई।

trump zoe bidan

इस सर्वधर्म प्रार्थना सभा में वेदों एवं महाभारत (Mahabharata) के श्लोकों तथा सिख धर्म की अरदास (Ardas) के साथ हुई। टेक्सास में चिन्मय मिशन की एक अनुयायी ने मंत्रोच्चार किया तथा विस्कोन्सिन गुरुद्वारे से जुड़े सिख समुदाय के एक नेता ने अरदास की।

kamala harris

सोमवार से शुरू हुए चार दिन के सम्मेलन में पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए और भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति पद के लिए विधिवत उम्मीदवार चुना जाएगा।

zoey biden

ऐसे किया गया भगवान का आह्वान

इससे पहले ‘बाइडेन फॉर प्रेसीडेंट’ अभियान के लिए राष्ट्रीय धर्म सहभागिता निदेशक जोश डिकसन ने रविवार को अमेरिका की सामूहिक शक्ति, विविधता तथा मानवता के सम्मान में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया। टेक्सास में एटॉर्नी नीलिमा गोनुगुंटला ने कहा कि हम जब अगले राष्ट्रपति के उम्मीदवार के तौर पर अपने समय के सबसे अनुभवी और सम्मानित नेताओं में से एक को नामित करने वाले हैं तथा भारतीय मूल की पहली महिला को उप राष्ट्रपति पद के लिए नामित करने वाले हैं तो हम भगवान का आह्वान करते हैं और शाश्वत हिंदू ग्रंथों से अलौकिक प्रेरणा प्राप्त करना चाहते हैं। अमेरिका में सबसे बड़े हिंदू संगठनों में शामिल चिन्मय मिशन डल्लास फोर्ट वर्थ के बोर्ड की सदस्य नीलिमा ने शांति पाठ किया।