newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ईरान संकट के बीच कुरैशी से मिले माइक पोम्पियो

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से वाशिंगटन में मुलाकात की और ईरान और अफगानिस्तान सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

वाशिंगटन/इस्लामाबाद। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से वाशिंगटन में मुलाकात की और ईरान और अफगानिस्तान सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

Mike Pompeo and Shah Mahmood Qureshi

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने कई मुद्दों पर बात की, जिनमें ईरान मुद्दा, अफगान शांति प्रक्रिया पर अमेरिका-पाकिस्तान सहयोग और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों का निर्माण शामिल है।

Mike Pompeo and Shah Mahmood Qureshi

कुरैशी ने मध्य पूर्व में तनाव के मसले पर बातचीत के लिए बुधवार को अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत की, यह तनाव क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।