newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना की ट्रेन बनी तबलीगी जमात, तेजी से बढ़े संक्रमण के मामले, अब तक 50 की मौत

इस महामारी के संक्रमण को फैलान में तबलीगी जमात बहुत बड़े गुनहगार के तौर पर उभरा है। दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के जलसे में आए लोग कोरोना से संक्रमित होकर देश के अलग अलग हिस्सों में पहुंचे है।

नई दिल्ली। तबलीगी जमात के चलते कोरोना के प्रकोप में तेजी आई है। सरकार की जबरदस्त कोशिशों के चलते कोरोना के संक्रमण पर काफी हद तक लगाम लगा लिया गया था मगर तबलीगी जमात के लोगों ने किए धरे पर पानी फेरने की कोशिश की है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल 1965 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है। इसमें से 151 का इलाज हो चुका है। 1764 अभी भी संक्रमित हैं जबकि 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

tablighi jamaat nizamuddin markaz

इस महामारी के संक्रमण को फैलान में तबलीगी जमात बहुत बड़े गुनहगार के तौर पर उभरा है। दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के जलसे में आए लोग कोरोना से संक्रमित होकर देश के अलग अलग हिस्सों में पहुंचे है। ऐसे में किस राज्य से कितने लोग आए और ये लोग कहां-कहां से और ट्रांसपोर्ट के किस साधन से गुजरे,  इसकी छानबीन करना अपने आप में बहुत मुश्किल काम हो चुका है।

Delhi Markaj

निजामुद्दीन मरकज में आए तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की देशभर में तलाश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में खासी सफलता भी मिली  है। देश के तमाम राज्यों में अब तक 6000 से ज्यादा लोगों की पहचान की जा चुकी है। इस जलसे में शिरकत करने वाले लोगों में से 5 हजार से ज्यादा लोगों को तमाम राज्यों के अस्पतालों में क्वारंटीन में रखा गया है। इसके अलावा गुजरात, तमिलनाडु और तेलंगाना में करीब 2000 अन्य ऐसे लोगों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

इस बीच आंकड़े बताते हैं कि तबलीगी जमात के चलते कोरोना के संक्रमण में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 386 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण में उछाल तबलीगी जमात के जलसे में शामिल होने वाले लोगों की वजह से आई है।