newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Slams Congress: ‘कांग्रेस अपने चहेते वोटबैंक को ओबीसी कोटे का लाभ देने का मन बनाकर बैठी है’, पीएम मोदी बोले- हमने बिना धार्मिक भेदभाव योजनाएं दीं

PM Modi Slams Congress: उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ और सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है। बीजेपी सरकार ने कोरोना के समय जरूरतमंदों को बिना भेदभाव राशन दिया। मोदी ने पूछा कि क्या किसी से शिकायत सुनी कि किसी मुसलमान को राशन नहीं मिला।

मुरैना। पीएम नरेंद्र मोदी ने तुष्टिकरण का आरोप लगाकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुरैना में गुरुवार को जनसभा में कांग्रेस को लपेटा। मोदी ने जनसभा में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने मुस्लिमों को ओबीसी लिस्ट में डाल दिया और असली ओबीसी का हक छीन लिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करके कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपा है।

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण कांग्रेस छीनना चाहती है। उन्होंने यूपीए सरकार के दौर में मुस्लिम आरक्षण देने की कांग्रेस की कोशिश का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी ओबीसी जातियों से उनका हिस्सा छीनकर अपने चहेते वोट बैंक को मजबूत करने के लिए उनको देने के लिए मन बनाकर बैठी है। उन्होंने कहा कि ओबीसी का हक छीनने वालों को हर पोलिंग बूथ में साफ करना है।

मोदी ने जनसभा में कहा कि मुरैना के लोग हमेशा उनका समर्थन किया है, जिनके लिए देश प्रथम है। मोदी ने जनसभा में बीजेपी के लिए वोट मांगा और कहा कि कांग्रेस विकास विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता जानती है कि जिस मुसीबत से पीछा छूटा है, उससे दूर रहो। मोदी ने कहा कि कौन नहीं जानता कि कांग्रेस के राज में मध्यप्रदेश के चंबल इलाके की पहचान खराब शासन व्यवस्था के लिए होती थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ और सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है। बीजेपी सरकार ने कोरोना के समय जरूरतमंदों को बिना भेदभाव राशन दिया। मोदी ने पूछा कि क्या किसी से शिकायत सुनी कि किसी मुसलमान को राशन नहीं मिला। उन्होंने अपनी सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी भी जनसभा में दी। मोदी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने किसी से धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया।