newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Expensive Accessories of Ambani family: दुनिया की इन महंगी चीजों का मालिक हैं अंबानी परिवार, लिस्ट देखकर हिल जाएंगे

Expensive Accessories of Ambani family: प्री-वेडिंग फंक्शन तीन दिन तक चला है और इस दौरान अंबानी परिवार के लोगों का रॉयल लुक देखने को मिला। कीमती साड़ी से लेकर नीता अंबानी के हीरो के हार चर्चा में रहे।

नई दिल्ली। अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी इन दिनों अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग को लेकर चर्चा में हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन तीन दिन तक चला है और इस दौरान अंबानी परिवार के लोगों का रॉयल लुक देखने को मिला। कीमती साड़ी से लेकर नीता अंबानी के हीरो के हार चर्चा में रहे। तो चलिए हम आपको अंबानी परिवार की 7 उन लग्जरी चीजों के बारे में बतातें है ये करोड़ों में हैं और उनके सिवा इन आम चीजों पर कोई इन्वेस्ट नहीं कर सकता है।


ये है बेशकीमती चीजें

डायमंड का मल्टीपल लेयर चोकर सेट–  ईशा अंबानी के पास एक डायमंड का मल्टीपल लेयर चोकर सेट है,जिसकी कीमत 82 लाख है। इस सेट पर बहुत छोटे-छोटे डायमंड लगे हैं, जो एलिगेंट लुक देता है।

ब्रोच– अनंत अंबानी ने बीते साल अपनी सगाई में panthere de cartier का ब्रोच पहना था, जिसकी कीमत ही 1.32 करोड़ हैं। ये छोटा सा दिखने वाला ब्रोच काफी एक्सपेंसिव है। ये ब्रांड विदेशी है और सोने और डायमंड से बनी घड़िया और ज्वैलरी बनाता है।

हार्ट शेप प्रेंटेंड– नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका ने एक हार्ट शेप प्रेंटेंड पहना था, जो छोटे-छोटे हीरो से सजा था। इस हार्ट शेप प्रेंटेंड की कीमत 12.5 करोड़ है। ये दिखने में भले ही छोटा है लेकिन काफी एक्सपेंसिव है।

डायमंड वॉच– अनंत अंबानी अपने एक्सपेंसिव वॉच कलेक्शन के लिए जाने जाते है। उनके पास एक डायमंड की वॉच है, जिसकी कीमत 18 करोड़ है। इसी वॉच को उन्होंने प्री-वेडिंग फंक्शन में भी पहना था।

डायमंड रिंग– नीता अंबानी के पास डायमंड की कमी नहीं है लेकिन एक रिंग है,जिसे वो हमेशा कैरी करती है। इस बड़ी डायमंड रिंग की कीमत 40 करोड़ हैं।

अनकट डायमंड सेट– ईशा अंबानी के पास एक अनकट डायमंड सेट है, जिसमें सीध साबुत हीरो का इस्तेमाल हुआ है, बिना किसी कटिंग और पॉलिश के। इस डायमंड से नेकलेस की कीमट 165 करोड़ हैं।

डायमंड नेकलेस– नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका के पास भी एक नेकलेस हैं, जिसकी कीमत 451 करोड़ हैं। ये नेकलेस mouawad l’incomparable कंपनी है।