newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Remorse: बाहुबली और RRR जैसी फिल्में बनाने वाले राजामौली के पिता लिख रहे हैं RSS पर बनने वाली वेब सीरीज की कहानी, कहा- पहले मैं RSS को…

राजामौली के पिता ने कहा कि मैं सबके सामने कबूल करना चाहता हूं कि तीन-चार साल पहले तक मैं आरएसएस के बारे में ज्यादा नहीं जानता था। मुझे लगता था कि आरएसएस वालों ने ही गांधीजी की हत्या की थी, लेकिन जब मुझे संघ पर फिल्म लिखने के लिए कहा गया, तो मैं नागपुर गया। वहां संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई। वहां एक दिन रुकने पर मुझे समझ आया कि आरएसएस क्या है।

विजयवाड़ा। सुपर-डुपर फिल्म ‘बाहुबली’ के डायेक्टर एसएस राजामौली के पिता और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के बारे में गलत धारणा होने पर पश्चाताप है। हाल ही में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आरएसएस के कार्यकारी सदस्य राम माधव की किताब के विमोचन में हिस्सा लेने गए विजयेंद्र प्रसाद ने कहा कि उन्हें संघ के बारे में गलत धारणा थी। उन्होंने संघ के बारे में फिल्म और वेब सीरीज लिखने का भी एलान किया। विजयेंद्र प्रसाद ने कहा कि अगर आरएसएस न होता, तो कश्मीर न होता। उसका विलय पाकिस्तान में हो जाता और फिर लाखों हिंदू मारे जाते।

राजामौली के पिता ने कहा कि मैं सबके सामने कबूल करना चाहता हूं कि तीन-चार साल पहले तक मैं आरएसएस के बारे में ज्यादा नहीं जानता था। मुझे लगता था कि आरएसएस वालों ने ही गांधीजी की हत्या की थी, लेकिन जब मुझे संघ पर फिल्म लिखने के लिए कहा गया, तो मैं नागपुर गया। वहां संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई। वहां एक दिन रुकने पर मुझे समझ आया कि आरएसएस क्या है। मुझे बहुत पछतावा हुआ कि मैं इतने लंबे समय तक इतने बड़े संगठन के बारे में नहीं जानता था। उन्होंने आगे कहा कि मैं सबको अच्छी खबर दे रहा हूं। मैं आरएसएस पर एक फिल्म और वेब सीरीज बना रहा हूं। राजामौली के पिता ने कहा कि आरएसएस ने ये गलती की कि जनता को अपने बारे में नहीं बताया। इस कमी को मैं पूरा करूंगा। मैं ऐसी फिल्म और वेब सीरीज बनाऊंगा कि लोग आरएसएस पर गर्व कर सकें।

kangana ranaut post on rajamouli father

एक्टर कंगना रानौत ने विजयेंद्र प्रसाद के इस बयान को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। कंगना ने विजयेंद्र के संघ पर दिए बयान को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। राजामौली का ये बयान सोशल मीडिया पर भी खूब छाया है और लोग उनकी साफगोई की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि 1948 में 30 जनवरी को गांधीजी की हत्या हुई थी। जिसके बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने आरएसएस पर हत्या की साजिश का आरोप लगाकर प्रतिबंध लगा दिया था।

rajamouli father vijayendra prasad