newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अगर आपको करनी है फ्लाइट से यात्रा तो इस ऐप के बिना नहीं कर पाएंगे आप, ये चीज़ें भी हुईं जरूरी

इसको लेकर सरकारी प्राधिकरण ने एक ट्वीट कर कहा है कि, ‘घरेलू उड़ानों को जल्द संचालित करने की संभावना को देखते हुए एएआई ने कुछ उपाय जारी किए हैं जिसका यात्रा करते समय सभी यात्रियों को पालन करना होगा।’

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच अगर आपको लॉकडाउन में सफर करना है वो भी हवाई यात्रा तो आपको फोन में आरोग्य सेतु ऐप का होना आवश्यक हो गया है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने शुक्रवार को सभी यात्रियों के लिए कुछ और जरूरी चीजों के साथ ‘आरोगय सेतु ऐप’ को भी जरूरी कर दिया है।

aarogya setu apps

इसके अलावा भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सभी यात्रियों के लिए वेब-चेक-इन करना और बोर्डिंग पास का प्रिंट आउट लाना भी अनिवार्य कर दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्राधिकरण ने कहा है कि, यात्रियों को सह -यात्रियों से चार फुट की दूरी रखनी होगी, मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरण पहनने होंगे, अपने हाथ लगातार धोने होंगे या उन्हें संक्रमण मुक्त करना होगा और अपने साथ हमेशा 350 मिलीलीटर की सैनिटाइजर की बोतल रखनी होगी।

Jet Airways flight

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद हवाई अड्डों का प्रबंधन निजी कम्पनियां करती हैं, एएआई नहीं। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने बुधवार को कहा था कि यात्री अब विमान में अपने साथ 350 मिलीलीटर हैंड सेनेटाइजर ले जा सकता है।

flights

इसको लेकर सरकारी प्राधिकरण ने एक ट्वीट कर कहा है कि, ‘घरेलू उड़ानों को जल्द संचालित करने की संभावना को देखते हुए एएआई ने कुछ उपाय जारी किए हैं जिसका यात्रा करते समय सभी यात्रियों को पालन करना होगा।’