newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: UCC पर अमित शाह का बड़ा बयान, 3 राज्यों में शुरु हो चुकी है प्रकिया; पूरे देश में लागू करने का बताया प्लान

Amit Shah: आगे गृहमंत्री शाह ने कहा कि, अभी एक कमेटियां बनी है सबके मत सामने आएंगे। मत के बाद कमेटी  की अध्यक्षता गुजरात और बाकी दो राज्यों में रिटायर्ड जज कर रहे है। वो अपनी रिपोर्ट देंगे। उन्होंने कहा ये बहस कोई छोटी बहस नहीं है। उत्तराखंड के भी दुनिया भर के लोगों ने अपने निवेदन वहां भेजे है और सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज इसकी अध्यक्षता कर रही है।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रिपब्लिक भारत को दिए खास इंटरव्यू में यूसीसी पर अहम बयान दिया है। इस इंटरव्यू में अमित शाह ने यूसीसी को पूरा मास्टर प्लान बताया है। इसके साथ ही उन्होंने ये बताया कि सिर्फ तीन राज्यों में ही क्यों, पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का प्लान बताया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, यूसीसी एक ऐसा मसला है जिसमें एक सार्वजनिक बहस होनी चाहिए और राज्य करेंगे तो इस बहस अपने आप होगी। भारतीय जनता पार्टी की अकेली की Ideology से इतना बड़ा फैसला करने की बजाय अच्छा ये है कि एक सार्वजनिक बहस हो। हमारा स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि इस देश में कॉमन सिविल कोड होना चाहिए। धर्म के आधार पर कोई कानून नहीं होना चाहिए। परंतु बाकि लोगों के स्टैंड की भी महत्व है। बाकि लोगों के स्टैंड की चर्चा होनी चाहिए।

amit shah

आगे गृहमंत्री शाह ने कहा कि, अभी एक कमेटियां बनी है सबके मत सामने आएंगे। मत के बाद कमेटी  की अध्यक्षता गुजरात और बाकी दो राज्यों में रिटायर्ड जज कर रहे है। वो अपनी रिपोर्ट देंगे। उन्होंने कहा ये बहस कोई छोटी बहस नहीं है। उत्तराखंड के भी दुनिया भर के लोगों ने अपने निवेदन वहां भेजे है और सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज इसकी अध्यक्षता कर रही है। वहां पर सारी चीजें आएंगी और रिपोर्ट पर उत्तराखंड का विधानमंडल विचार करेगा। गुजरात का विधानमंडल विचार करेगा। सभी पार्टियों के विचार भी विधानमंडल के फ्लोर पर आ जाएंगे। वहीं एंकर के पूछने जाने पर यूसीसी को लेकर अगला स्टेप इस पर क्या होगा। जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पार्टी स्टेप देखकर उचित समय पर जो निर्णय करना होगा वो करेगी।

amit shah

यहां देखिए पूरा वीडियो-