newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu & Kashmir: तंगधार में सेना ने दिखाया पराक्रम, पाकिस्तानी BAT के प्लान को किया विफल

Jammu & Kashmir: पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से बॉर्डर के इस पार आतंकवादियों को भेजने की कोशिश लगातार की जा रही है। लेकिन भारतीय सेना के पराक्रम का ही नतीजा है कि आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया जाता है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर के इस पार आतंकवादियों को भेजने की कोशिश लगातार की जा रही है। लेकिन भारतीय सेना के पराक्रम का ही नतीजा है कि आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया जाता है। वह भारत की सरजमीं पर कदम रखने में किसी तरह कामयाब भी हो जाते हैं तो उनकी मौत का फरमान भारतीय सेना पहले से ही तैयार रखती है। पाकिस्तान आए दिन एलओसी पर कुछ न कुछ ऐसी हरकतें करता रहता है, जिससे जम्मू-कश्मीर में अशांति फैले।

jammu Kashmir Indian Army

आज भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी BAT की एक ऐसी कोशिश को विफल कर दिया। दरअसल बुधवार की सुबह भारतीय सेना ने भारत-पाक सीमा पार फॉरवर्ड पोस्ट के नजदीक लगभग 3-4 घुसपैठियों की मूवमेंट का आभास हुआ। जिसके बाद पहले से अलर्ट पर खड़ी भारतीय सेना द्वारा घुसपैठ के प्रयत्न को विफल कर दिया गया। इसके बाद से पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

indian army

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा के पास तीन सेक्टरों के अग्रिम क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की गई और मोर्टार से गोले दागे गए, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया, “आज अपराह्न पौने तीन बजे के आसपास, पाकिस्तानी फौज ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले के कर्मरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की।” उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान की ओर से रविवार को भी पुंछ के कई सेक्टरों को निशाना बनाते हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया था।