newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी : बलिया में पत्रकार को दौड़ाकर मारी गोली, 3 गिरफ्तार, योगी सरकार ने किया 10 लाख की मदद का ऐलान

बलिया पुलिस(Balia Police) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पत्रकार रतन सिंह(Ratan Singh) की उनके पट्टीदारों ने लाठी-डंडे और गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में नामजद 10 आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार किया जा चुका है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले कुछ ऐसे बुलंद हैं, कि लोगों की दिन-दहाड़े हत्या कर दी जा रही है। यूपी में अब एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई है। मामला बलिया का है, जहां एक निजी चैनल के पत्रकार को दौड़ाकर गोली मार दी गई। बताया जा रहा है कि ये हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है।

Ratan Singh

गौरतलब है कि, सोमवार शाम को पत्रकार रतन सिंह को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। देर शाम अपने मित्र के घर से लौट रहे पत्रकार की हत्या की साजिश में बदमाशों ने पत्रकार का पीछा किया। उसी दौरान जान बचाने के लिए पत्रकार ने गांव के प्रधान के घर मे जाकर जान बचाने की कोशिश की, पर बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मार दी।

गोली लगने से पत्रकार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया हैं। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।। घटना के बाद बलिया पुलिस ने फेफना के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

up police

 

बलिया पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पत्रकार रतन सिंह की उनके पट्टीदारों ने लाठी-डंडे और गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में नामजद 10 आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना का कारण पिछले साल 26 दिसंबर को दोनों पक्षों में हुई मारपीट है। पुलिस की माने तो इस मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रतन सिंह पर दर्ज मुकदमा गलत पाया गया था।

CM Yogi Twitter Ratan Singh

इसी में 5 अभियुक्तों पर रतन सिंह की हत्या का आरोप है। प्रभावी कार्यवाही न करने पर प्रभारी निरीक्षक फेफना को निलंबित कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखता हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया।। साथ ही आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।