newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bahraich: बहराइच में बड़ा हादसा, हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत

Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में बड़ा हादसा हो गया है। यहां बारावफात के जुलूस के दौरान हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से 6 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में 2 लोगों के घायल होने की भी खबर है। 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच में बड़ा हादसा हो गया है। यहां बारावफात के जुलूस के दौरान हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से 6 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में 2 लोगों के घायल होने की भी खबर है। बहराइच जिले में बारावफात के जुलूस के दौरान घटी इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। सीएम योगी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम और पुलिस के सीनियर अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के भी निर्देश दिए हैं।

Bahraich.

घटना पर बहराइच पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा, “थाना नानपारा क्षेत्र अंतर्गत बारावफात जुलूस समाप्त होने के उपरांत ठेले पर लगे झंडे के पाइप से दुर्घटनावश ऊपर गुजर रहे हाइवोल्टेज लाइन से छू जाने के कारण 05 लोगों की मौके मृत्यु हो गई है उच्च अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण कर घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।”

बाताया जा रहा है कि रविवार तड़के लगभग चार बजे जब ग्राम भग्गड़वा और चौरी कुटिया का बारावफात का जुलूस…मासूपुर के पूर्व प्रधान जाहिर के दरवाजे से निकल रहा था। उसी दौरान अलम का पाइप बिजली के लटक रहे तार से जा टकराता है। इससे वहां मौजूद सभी लोग करंट की चपेट में आ जाते हैं। इन घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गवाई है उनमें 24 वर्षीय अशरफ अली, 8 वर्षीय अश्फाक खां, 18 वर्षीय इलियास व सुफियान 14 वर्ष निवासी भग्गड़वा मासुपुर व चौरी कोटिया निवासी 11 वर्षीय शफीक शामिल हैं। इसके अलावा कुछ लोगों के झुलसने की भी खबर है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।