newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Vs Kejriwal: दिल्ली में और तेज हुई AAP और बीजेपी की जंग, 7 सांसदों ने की केजरीवाल और सिसोदिया के विधायक खरीद आरोपों की जांच की मांग

लेफ्टिनेंट गवर्नर को भेजी गई चिट्ठी में दिल्ली से बीजेपी के सभी 7 सांसदों मनोज तिवारी, डॉक्टर हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, गौतम गंभीर और हंसराज हंस के दस्तखत हैं। इस चिट्ठी में सांसदों ने लिखा है कि केजरीवाल लगातार गलतबयानी कर रहे हैं कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच जारी जंग रोज नए रंग ले रही है। इसी कड़ी में अब दिल्ली से बीजेपी के सभी 7 सांसदों ने लेफ्टिनेंट गवर्नर विमल कुमार सक्सेना को एक चिट्ठी भेजकर केजरीवाल के एक दावे की जांच कराने की मांग की है। केजरीवाल ने सोमवार को विधानसभा में दावा किया था कि बीजेपी ने उनकी आम आदमी पार्टी AAP के विधायकों को खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपए रखे हैं। इससे पहले केजरीवाल और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि बीजेपी की तरफ से विधायकों को अपने पाले में लाने के लिए 20-20 करोड़ का ऑफर दिया गया है। बीजेपी के सांसदों ने इसी बात की शिकायत लेफ्टिनेंट गवर्नर से की है।

bjp mp letter to probe kejriwal

लेफ्टिनेंट गवर्नर को भेजी गई चिट्ठी में दिल्ली से बीजेपी के सभी 7 सांसदों मनोज तिवारी, डॉक्टर हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, गौतम गंभीर और हंसराज हंस के दस्तखत हैं। इस चिट्ठी में सांसदों ने लिखा है कि केजरीवाल लगातार गलतबयानी कर रहे हैं कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। मनीष सिसोदिया ने तो ये दावा तक किया कि उनके पास बीजेपी से फोन कॉल आया था। बीजेपी के सांसदों ने चिट्ठी में लिखा है कि ऐसे आरोप लगाकर केजरीवाल सरकार जनता का ध्यान शराब और क्लासरूम घोटाले से हटाना चाहती है।

lg of delhi vinay kumar saxena

बीजेपी के सांसदों ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि केजरीवाल और आप के नेताओं के ऐसे बयानों से बीजेपी की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। इससे उनको कष्ट हो रहा है। लेफ्टिनेंट गवर्नर से बीजेपी सांसदों ने ऐसे में गुजारिश की है कि किसी प्राधिकारी से केजरीवाल और आप के नेताओं के बयानों की जांच कराई जाए, ताकि दिल्ली और देश की जनता के सामने हकीकत आ सके।