newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में साथ देने वाले माफिया अतीक अहमद के गुर्गों पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी, मिट्टी में मिलाई जाएंगी अवैध संपत्तियां

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अतीक के इन गुर्गों की संपत्ति की सारी जानकारी जुटा ली है। फाइलों को प्रयागराज के डीएम और कमिश्नर को भेजा गया है। वहां से मंजूरी मिलते ही माफिया अतीक के गुर्गों की अवैध संपत्ति पर अब बुलडोजर चलाने की तैयारी है। इससे अतीक गैंग की कमर टूटने में वक्त नहीं लगेगा।

माफिया अतीक अहमद और उमेश पाल की फाइल फोटो।

प्रयागराज। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों विधानसभा में एलान किया था कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक अहमद को वो मिट्टी में मिला देंगे। अब खबर ये है कि अतीक अहमद के 40 गुर्गों की संपत्ति की प्रयागराज में पहचान हुई है। हिंदी अखबार दैनिक जागरण ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अतीक के इन गुर्गों की संपत्ति की सारी जानकारी जुटा ली है। फाइलों को प्रयागराज के डीएम और कमिश्नर को भेजा गया है। वहां से मंजूरी मिलते ही माफिया अतीक के गुर्गों की अवैध संपत्ति पर अब बुलडोजर चलाने की तैयारी है।

prayagraj development authority pda

अखबार ने खबर दी है कि अतीक के गुर्गों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का काम अगले दो दिन में शुरू हो सकता है। जिन 40 गुर्गों की संपत्ति की फाइल बनाई गई है, उनमें से 20 लोगों का नाम उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने या हत्यारों की मदद करने में सामने आया है। दैनिक जागरण के मुताबिक प्रयागराज शहर में अपराधियों की अवैध संपत्ति को पीडीए की तरफ से ढहाया जाएगा। गांवों की संपत्तियों को जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम और तहसीलदार को भेजकर गिराए जाने की तैयारी की जा रही है।

yogi and akhilesh

उमेश पाल की हत्या के बाद से यूपी की सियासत भी गरमाई हुई है। इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) और बीजेपी के बीच बयानों की जंग जारी है। अखिलेश यादव को सीएम योगी ने विधानसभा में मुंहतोड़ जवाब भी दिया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिलसिलेवार बताया था कि किस तरह सपा की मदद से माफिया अतीक अहमद लगातार विधायक और सांसद चुना जाता रहा था। उधर, अतीक की पत्नी ने योगी को चिट्ठी भेजकर अपने पति और देवर अशरफ की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। इससे साफ पता चल रहा है कि योगी के कदम से माफिया में हड़कंप है।